जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण उत्तरकाशी द्वारा इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम के तहत आपदा प्रबन्धन की तेैयारियों पर माॅक अभ्यास का किया गया आयोजन

Spread the love

उत्तरकाशी  ।राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण उत्तरकाशी द्वारा इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम के तहत आपदा प्रबन्धन की तेैयारियों पर ( माॅक अभ्यास ) का आयोजन किया गया। माॅक अभ्यास के अनुसार जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र से प्रातः 11 बजे यमुनावैली के किसाला एवं गंगा वैली के नेताला में भूस्खलन की सूचना दी गई। जिसमें जानमाल का नुकसान हुआ है। जैसे ही सूचना प्राप्त हुई इसके तत्काल बाद आईआरएस टीम सक्रिय हुयी। टीम में तैनात सभी अधिकारी कमाण्ड एरिया कलेक्ट्रेट एवं स्टेजिंग एरिया रामलीला मैदान पंहुचे। 

    भूस्खलन क्षेत्र से ग्यारह बजकर 20 मिनट पर टीम द्वारा प्रारम्भ्कि सूचना दी गयी कि नेताला में बस भूस्खलन की चपेट में आयी है। राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। जिसमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुये तथा 6 साधारण घायल हुए हैं। भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र नेताला से एम्बुलेंस और डाक्टरों की डिमांड की गयी। उधर तहसील बड़कोट के अंर्तगत भारी अतिवृष्टि से यमुनोत्री नेशनल हाइवे किसाला में बंद होने की सूचना मिलते ही जिला मजिस्ट्रेट ने तहसील स्तर पर आईआरएस को सक्रिय करने के निर्देश दिए। किसाला से करीब 2 हजार यात्रियों के रुके होने तथा तीन सौ के करीब छोटे- बड़े वाहन सड़क के दोनों ओर फसे होने की सूचना दी गई। यात्रियों को तात्कालिक रूप से पानी,बिस्कुट,दूध देने की मांग आयी। घटना स्थल से डिमांण्ड आते ही आपरेशन सेक्शन द्वारा कहां कितना रिसोर्स की आवश्यकता है उसका प्लान बनाया गया और तुरन्त रेस्क्यू टीम को घटना स्थल के लिए रवाना किया गया। जिलाधिकारी जो इंसिडेंट रिस्पांस सिस्टम में रिस्पांसिबल आफिसर केे रूप में नामित थे। उन्होंने निर्देश दिये कि नेताला में गम्भीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल लाया जाए। साथ ही तहसील बड़कोट के अन्तर्गत किसाला में अवरूद्ध सड़क मार्ग को तेजी के साथ सुचारू करने के निर्देश दिये।

 माॅक अभ्यास के अनुसार स्टेजिंग एरिया में राहत एवं बचाव के सभी उपकरणों एवं मानव संसाधनों को एकत्रित कर टास्क फोर्स का गठन कर उसे मय संसाधनों के साथ घटना स्थल पर भेजा गया जहां रेस्क्यू किया गया। *यह सब एक माॅक अभ्यास का हिस्सा था।* आईआरएस माॅक अभ्यास करने का मुख्य उद्देश्य था कि जब कभी कोई प्राकृतिक आपदा घटित हो तो इससेे कैसे निपटा जाय और किस प्रकार जान- माल के नुकसान को कम किया जा सके। 

    माॅक अभ्यास के सम्बन्ध में रिस्पांसिबल अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक रुहेला ने कहा कि आपदा की स्थिति में कैसे आईआरएस टीम कार्य करती है इसकी जानकारी दी गयी है। साथ ही आपदा में रिस्पांस टाइम एवं विभागों का आवश्यक समन्वय को भी परखा गया है। उसके बाद जिलाधिकारी ने जिला सभागार में माॅक अभ्यास के दौरान जो कमियां रही उसकी जानकारी आईआरएस टीम से ली। जानकारी लेने के बाद उन्होंने सभी नामित अधिकारियों को कहा कि आगे इसमें और सुधार लाने की आवश्यकता है।  

    माॅक अभ्यास में इंसिडेंट कमांडर एसडीएम भटवाड़ी चतर सिंह चौहान,बड़कोट शालिनी नेगी,प्लानिंग सेक्शन चीफ सीडीओ गौरव कुमार,डीएफओ पुनीत तोमर, आपरेशन सेक्शन चीफ,सीओ अनुज कुमार,लाजिस्टिक सेक्शन चीफ अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, स्टेजिंग एरिया मैनेजर एसडीएम मीनाक्षी पटवाल सहित जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल ने लाइजनिंग आफिसर  के रूप  में अपनी भूमिका निभायी। 

        माॅक अभ्यास में आईटीबीपी,एसडीआरएफ, एनडीआरएफ,पुलिस,आपदा राहत दल, फायर सर्विस,रेडक्रास सोसाइटी आदि ने प्रतिभाग किया।

देवभूमि खबर

Recent Posts

बार-बार अध्यादेश लाकर मलिन बस्तियों को मालिकाना हक देने से क्यों कतरा रही सरकार:सूर्यकांत धस्माना

देहरादून।उत्तराखंड में मलिन बस्तियों के मुद्दे को लेकर राजनीति गर्म हो गई है। कांग्रेस के…

9 hours ago

हेमकुंट साहिब यात्रा की सफलता पर मुख्यमंत्री का जताया आभार

देहरादून।हेमकुंट साहिब यात्रा इस वर्ष निर्विघ्न एवं सफलतापूर्वक संपन्न होने पर हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट…

10 hours ago

ग्राम्य विकास मंत्री ने दिए तेज़ी से रिक्त पदों की नियुक्ति और योजनाओं की गुणवत्ता पूर्ण क्रियान्वयन के निर्देश

देहरादून। वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार, सचिवालय में ग्राम्य विकास मंत्री श्री गणेश जोशी की…

11 hours ago

पंतनगर एयरपोर्ट विस्तार को मिली गति, 524.78 एकड़ भूमि आवंटित

रुद्रपुर।सचिव युकाडा सचिन कुर्वे ने पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तार से संबंधित वर्चुअल बैठक के दौरान…

11 hours ago

वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा और संरक्षण को लेकर सामाजिक संगठनों ने किया एसएसपी से संवाद

देहरादून। दून की 20 से अधिक सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय…

12 hours ago

निरीक्षकों के बदले कार्यक्षेत्र

रुद्रपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने जनपद उधमसिंह नगर में तीन निरीक्षकों के स्थानांतरण…

12 hours ago

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279