देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने शुक्रवार सुबह तहसील सदर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण करते हुए देरी से आने वाले कर्मचारियों को चेतावनी जारी की और 10:30 बजे के बाद आने वाले कार्मिकों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने धीमी कार्यप्रणाली पर दो अधिकारियों के तबादले का आदेश भी दिया।
जिलाधिकारी ने कार्यालयों में नागरिकों के लिए आदर्श माहौल स्थापित करने, व्यवहार में सौम्यता रखने और समस्याओं को संवेदनशीलता से निपटाने के निर्देश दिए। तहसील परिसर में गंदगी मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सफाई ठेकेदार पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। तहसील की लिफ्ट खराब होने पर भी अधिकारियों को 1 महीने के भीतर मरम्मत के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने तहसील में वसूली के मामलों की समीक्षा करते हुए 10 लाख रुपये से अधिक के बकायेदारों से 1 महीने के भीतर वसूली के निर्देश दिए और लापरवाही पर निलंबन की चेतावनी दी। इसके साथ ही म्यूटेशन आदेश के बाद पोर्टल पर अद्यतन करने के निर्देश दिए।
इसके बाद जिलाधिकारी ने पुलिस, नगर निगम और एमडीडीए के अधिकारियों के साथ पुरानी तहसील का निरीक्षण किया और वहां मल्टीलेवल ऑटोमैटिक पार्किंग बनाने के निर्देश दिए। इस पार्किंग से बाजार में यातायात व्यवस्था में सुधार और जाममुक्त सड़कों की सुविधा मिलेगी।
निरीक्षण के दौरान कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने प्रदेश की खेल एवं युवा…
देहरादून। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर…
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भीमताल के ओखल में हुई बस दुर्घटना पर शोक…
चमोली। पुलिस के व्यापक जागरूकता अभियान के तहत 25 दिसंबर 2024 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली…
देहरादून ।स्काई गार्डन वेडिंग पॉइंट, नथनपुर मसूरी रिंग रोड में स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की…
देहरादून।38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। राष्ट्रीय खेलों की मशाल…