देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने राज्य आंदोलनकारी स्व. सूर्य प्रसाद कोठारी के परिजनों को सम्मान पत्र प्रदान कर उनके योगदान को सराहा। स्व. कोठारी ने उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन के दौरान सक्रिय भूमिका निभाई थी। उनके योगदान को चिन्हित करते हुए उनके पुत्र अनिल कोठारी को यह सम्मान पत्र सौंपा गया।
हाल ही में आयोजित राज्य आंदोलनकारियों की बैठक के दौरान स्व. सूर्य प्रसाद कोठारी का मामला जिलाधिकारी के संज्ञान में आया था। इस पर उन्होंने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे। कार्यालय की सूची संख्या 10 के क्रमांक 231 पर दर्ज स्व. कोठारी के नाम को आधार बनाकर यह सम्मान पत्र जारी किया गया।
सम्मान पत्र प्राप्त करने पर आंदोलनकारियों ने जिलाधिकारी की सराहना की। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन बढ़ाने और अन्य मांगों को शासन को भेज दिया गया है। इस अवसर पर आंदोलनकारियों ने डीएम की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए उन्हें साधुवाद दिया।
सम्मान पत्र वितरण के अवसर पर राज्य आंदोलनकारी केशव उनियाल, जगमोहन सिंह नेगी, प्रदीप कुकरेती और अनिल कोठारी समेत कई अन्य आंदोलनकारी मौजूद रहे। सभी ने डीएम द्वारा राज्य आंदोलनकारियों की समस्याओं के समाधान की दिशा में किए गए प्रयासों की प्रशंसा की।
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने प्रदेश की खेल एवं युवा…
देहरादून। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर…
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भीमताल के ओखल में हुई बस दुर्घटना पर शोक…
चमोली। पुलिस के व्यापक जागरूकता अभियान के तहत 25 दिसंबर 2024 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली…
देहरादून ।स्काई गार्डन वेडिंग पॉइंट, नथनपुर मसूरी रिंग रोड में स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की…
देहरादून।38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। राष्ट्रीय खेलों की मशाल…