देहरादून।जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार, कलेक्ट्रेट में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। डीएम ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सुधारात्मक उपायों पर चर्चा की और मौके पर ही आवश्यक धनराशि स्वीकृत की।
जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटनाओं के संभावित स्थलों पर जेब्रा क्रॉसिंग और थ्रीडी स्पीड ब्रेकर के निर्माण हेतु 30 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की। लोक निर्माण विभाग को एक सप्ताह के भीतर सुधारात्मक कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस के खराब सीसीटीवी कैमरों की 3 साल की वार्षिक रखरखाव अनुबंध (AMC) के लिए अनटाइड फंड से धनराशि स्वीकृत की गई। साथ ही, 14 नई ट्रैफिक लाइट्स को जीरो इन्वेस्टमेंट मॉडल पर लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
ओएनजीसी पर दुर्घटना के समय रिकार्डिंग न होने के कारणों पर डीएम ने नाराजगी जताई और एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। स्मार्ट सिटी के खराब कैमरों को 10 दिनों के भीतर ठीक कराने के भी निर्देश दिए गए।
डीएम ने आशारोड़ी क्षेत्र में तत्काल हाईमास्क लाइट लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, नगर क्षेत्र के सभी कैमरों को स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम से जोड़ने के लिए संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ काम करने को कहा।
आरटीओ को निर्देशित किया गया कि जेब्रा क्रॉसिंग और स्टॉपेज साइन पर कार्य में देरी न करें। प्रस्ताव प्रस्तुत होने पर तत्काल धनराशि स्वीकृति दी जाएगी।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय जैन, उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, संभागीय परिवहन अधिकारी सुनील कुमार, और लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।