देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में विभिन्न मार्गों पर रोड कटिंग की अनुमति और मोबाइल टावर लगाए जाने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों की समयबद्धता सुनिश्चित करने और जनसमस्याओं को सीधे सुनने के लिए नई व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए।
डीएम ने निर्देश दिए कि अगली बैठक की सूचना सार्वजनिक रूप से जारी की जाए और आम जनता को भी आमंत्रित किया जाए। इससे लोग अपनी समस्याओं और शिकायतों को सीधे समिति के समक्ष रख सकें।
डीएम ने कहा कि निर्माण कार्यों में देरी और मानकों की अनदेखी से जनता को परेशानी होती है। ऐसी स्थिति में संबंधित एजेंसियों पर कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही समय पर काम पूरा न करने वाली संस्थाओं को नए कार्यों की अनुमति नहीं दी जाएगी।
जिलाधिकारी ने यूपीसीएल और गेल पर समय सीमा में कार्य पूरे न करने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि पहले से चल रहे कार्य पूरे किए बिना नए कार्यों की अनुमति नहीं दी जाएगी।
बैठक में बीएसएनएल को रात में सशर्त कार्य करने की अनुमति दी गई। पेयजल निगम को पुरानी लाइनों से नई लाइनों में शिफ्टिंग और घरों में कनेक्शन के लिए निर्धारित समय (शाम 5-8 बजे या रात 8-11 बजे) में काम करने को कहा गया।
डीएम ने कहा कि जो भी कार्य जनमानस को प्रभावित करें, उनकी शिकायतों और सुझावों को प्राथमिकता दी जाएगी। जनता को तय बैठक में भाग लेने का अधिकार होगा।
बैठक में उप जिलाधिकारी शालिनी नेगी, कुमकुम जोशी, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश परमार, एमडीडीए के राहुल कपूर, जल संस्थान के अभियंता संजय सिंह और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।