देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने शहर में सड़क निर्माण और विद्युत लाइन भूमिगत करने के कार्यों में हो रही गंभीर लापरवाहियों पर सख्त कदम उठाए हैं। प्रशासन द्वारा बार-बार चेतावनी और नोटिस दिए जाने के बावजूद ठेकेदारों और संबंधित विभागों ने कार्य शर्तों का पालन नहीं किया। इस पर डीएम ने तीन ठेकेदारों और एक जेई के खिलाफ राजपुर रोड, पटेलनगर और नेहरू कॉलोनी थानों में एफआईआर दर्ज करवाई है।
शहर में विद्युत और सीवर लाइनों को भूमिगत करने के लिए यू.पी.सी.एल. (ADB) को सशर्त अनुमति दी गई थी। इसमें कार्य केवल रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक करने, 100 मीटर क्षेत्र में कटाई करने और बैरिकेडिंग व सुरक्षा मानकों का पालन करने की शर्तें थीं। लेकिन निरीक्षण के दौरान पाया गया कि दिन में भी कार्य किया जा रहा था, 300-400 मीटर तक की खुदाई की गई थी, और बैरिकेडिंग तथा सुरक्षा इंतजाम नदारद थे। सड़कों पर खुदाई के बाद मलबा खुला छोड़ा जा रहा था, जिससे जनमानस को दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ था।
जिलाधिकारी द्वारा गठित त्वरित प्रतिक्रिया टीम (क्यूआरटी) ने इन लापरवाहियों का निरीक्षण किया और ठेकेदारों को बार-बार चेतावनी दी। बावजूद इसके, कार्यप्रणाली में सुधार न होने पर कठोर कार्रवाई की गई। डीएम ने स्पष्ट किया कि जनमानस की सुरक्षा से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी यदि ऐसे मामले सामने आए, तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
यू.पी.सी.एल. द्वारा देहरादून-मसूरी मार्ग, धर्मपुर-रिस्पना मार्ग, और माता मंदिर मार्ग पर विद्युत लाइनों को भूमिगत करने का कार्य चल रहा है। हालांकि, ठेकेदारों की लापरवाही से निर्माण कार्य मानकों के अनुरूप नहीं हो पा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनमानस की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए हर स्तर पर सख्ती बरती जाएगी।
अल्मोड़ा । रीठागाड़ क्षेत्र में स्थित कनारीछीना प्राथमिक अस्पताल भवन तीन साल बाद भी बजट…
#राजभवन/ सरकार/ शासन से जनता को नहीं मिल रहा न्याय । #हर छोटे- बड़े काम…
देहरादून।दून पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी…
देहरादून।जनपद देहरादून के विकासनगर क्षेत्र के प्रबुद्ध शिक्षकों ने सहृदयता और सामूहिक प्रयास का परिचय…
देहरादून।दून विश्वविद्यालय और आईआईटी रुड़की द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित 12 दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम…
चमोली।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली जिले के सेवाई में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का स्थलीय…