देहरादून।जिलाधिकारी सविन बंसल ने सीमांत क्षेत्र त्यूणी के बच्चों के लिए ऐतिहासिक कदम उठाते हुए नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा हेतु चकराता में बनाए गए परीक्षा केंद्र तक पहुंचने और लौटने के लिए वाहनों की व्यवस्था कराई। यह पहली बार है जब जनपद देहरादून के सीमांत क्षेत्र के बच्चों को इस तरह की सुविधा उपलब्ध कराई गई।
डीएम सविन बंसल ने बताया कि बच्चों को उचित मंच प्रदान करना और उनकी प्रतिभा को निखारना उनकी प्राथमिकता है। बच्चों के प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए जिला योजना से धनराशि निर्गत की गई, जिससे अभिभावकों पर कोई आर्थिक बोझ नहीं पड़ा। डीएम ने कहा कि बच्चों के विकास के लिए धन की कमी कभी आड़े नहीं आने दी जाएगी।
इस प्रयास के लिए बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों ने डीएम और मुख्य विकास अधिकारी का आभार व्यक्त किया। त्यूणी भूठ गांव के पूर्व पीटीआई अध्यक्ष भरत सिंह राणा ने इस कदम को सराहनीय बताते हुए कहा कि डीएम की पहल से कोई भी बच्चा परीक्षा से वंचित नहीं हुआ। उन्होंने यह भी बताया कि डीएम सविन बंसल के आने के बाद जिले में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
जिले के सरकारी स्कूलों में संसाधनों को बढ़ाने के लिए डीएम द्वारा ‘जनपद उत्कर्ष प्रोजेक्ट’ के तहत लगातार सुधार किए जा रहे हैं। इसके अलावा, नवोदय विद्यालयों और राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में सुविधाएं बढ़ाने के लिए भी फंड उपलब्ध कराया जा रहा है।
यह पहल बच्चों की शिक्षा और उनके सर्वांगीण विकास के लिए प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है और समाज में नई ऊर्जा का संचार करती है।
देहरादून।उत्तराखंड में हाल ही में संपन्न हुए नगर निकाय चुनावों में मतदान प्रतिशत में गिरावट…
पिथौरागढ़। 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी और मुख्य विकास अधिकारी…
पिथौरागढ़।जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में आज जिला कार्यालय सभागार में प्रशिक्षु पीसीएस कार्मिकों की…
पिथौरागढ़।नगर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024-25 की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए आज…
देहरादून। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में वरिष्ठ…
देहरादून।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद में निवासरत बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन…