देहरादून।दून पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। डोईवाला कोतवाली पुलिस ने हर्रावाला चौकी क्षेत्र में 45.65 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 47 वर्षीय महिला तस्कर को गिरफ्तार किया। बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत 13.70 लाख रुपये बताई जा रही है।
गिरफ्तार महिला की पहचान रूखसाना, निवासी जसपुर, उधम सिंह नगर, के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि महिला पहले भी पटेलनगर पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी में जेल जा चुकी है। पूछताछ में उसने बताया कि वह उधम सिंह नगर से देहरादून स्मैक की सप्लाई करने आई थी, क्योंकि देहरादून के शिक्षण संस्थानों में इसकी भारी मांग है।
महिला तस्कर से पूछताछ के दौरान अन्य तस्करों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है, जिन पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
यह कार्रवाई नशे के खिलाफ चलाए जा रहे राज्यव्यापी अभियान का हिस्सा है, जो पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के निर्देश पर चल रहा है। एसएसपी देहरादून के नेतृत्व में दून पुलिस नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए प्रतिबद्ध है।