देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) की कुशल रणनीति और पुलिस की कड़ी मेहनत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अपराधियों के लिए देहरादून पुलिस से बचना नामुमकिन है। पुलिस ने गौतमबुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश से फरार बदमाश बिहारी उर्फ गिद्डा उर्फ गंगा सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। यह बदमाश देहरादून के रानीपोखरी क्षेत्र में ज्वेलर्स की दुकान में चोरी के मामले में वांछित था।
रानीपोखरी निवासी सोनू रस्तोगी की ज्वेलर्स की दुकान का ताला तोड़कर बदमाशों ने सोने-चांदी की ज्वेलरी और नकदी चोरी की थी। इस मामले में थाना रानीपोखरी में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस ने पहले इस घटना में शामिल चार बदमाशों में से दो को गिरफ्तार किया और अन्य दो मौके से फरार हो गए। इनमें से एक फरार बदमाश को पुलिस ने 25 सितंबर 2024 को पकड़ा, जबकि दूसरा अभियुक्त बिहारी लंबे समय से फरार था।
एसएसपी देहरादून के निर्देश पर रानीपोखरी थाना और एसओजी देहरादून की संयुक्त टीम ने 10,000 रुपये के इनामी बदमाश बिहारी उर्फ गिद्डा को 23 दिसंबर 2024 को गौतमबुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया। बिहारी शातिर अपराधी है, जो बार-बार अपनी पहचान और नाम बदलकर अपराध करता था।
गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के पास से ₹5,310 नकद बरामद किए गए। इस बदमाश के खिलाफ उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में चोरी, गृहभेदन और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। इनमें से प्रमुख मुकदमे शाहजहांपुर, जौनपुर, प्रयागराज और देहरादून जिलों में पंजीकृत हैं।
गिरफ्तारी अभियान में थाना रानीपोखरी के थानाध्यक्ष उ0नि0 विकेन्द्र चौधरी, उ0नि0 विक्रम नेगी, कांस्टेबल नरेंद्र सिंह, विजय राणा और मनोज सुन्दरियाल शामिल थे। एसओजी टीम का नेतृत्व निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट कर रहे थे, जिनके साथ उ0नि0 आदित्य सैनी, हेड कांस्टेबल विशाल शर्मा, किरन और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।