देहरादून।उत्तराखंड पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए 11 जनवरी 2025 को देहरादून जिले के डोईवाला और सहसपुर क्षेत्रों में बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से लाखों रुपये की अवैध स्मैक और नगद रकम बरामद हुई।
कोतवाली डोईवाला पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति और वाहन की चेकिंग के दौरान मेहनाज पत्नी सद्दाम और इरफान पुत्र स्व0 उमरदीन को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 13.31 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत ₹4 लाख के करीब है। इसके अलावा, पुलिस ने इन दोनों तस्करों से ₹67,510 की नगद राशि भी बरामद की।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे स्मैक को सहसपुर क्षेत्र से एक परिचित व्यक्ति से लाकर डोईवाला क्षेत्र में ऊंचे दामों पर बेचते थे। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और अन्य तस्करों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।
दूसरी ओर, थाना सहसपुर पुलिस ने 8.12 ग्राम अवैध स्मैक के साथ कुर्बान पुत्र मोहम्मद रिजवान नामक एक अन्य तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से ₹2.50 लाख मूल्य की स्मैक बरामद की और उसे एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया।
कुर्बान के खिलाफ पहले भी नशे के मामलों में कार्रवाई की जा चुकी है, और पुलिस उसकी पहले की आपराधिक गतिविधियों की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने इस तरह की कार्यवाहियों को समाज से नशे के कारोबार को समाप्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।
देहरादून। दून नगर निगम में कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी वीरेन्द्र पोखरियाल ने भाजपा शासन पर…
देहरादून। अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंड सम्मेलन के चतुर्थ सत्र में कृषि एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश…
पौड़ी। आज दोपहर को सत्याखाल मार्ग पर एक बस (वाहन संख्या UK12PB-0177) अनियंत्रित होकर 80…
रुद्रप्रयाग । 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया…
चमोली। जिले में वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए 11 से 13 जनवरी 2025…
देहरादून।आज राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आम आदमी पार्टी (युवा मोर्चा) के प्रदेश अध्यक्ष…