देहरादून। दून विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षारंभ समारोह में नवप्रवेशित स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल ने कहा कि यहां पठन-पाठन के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर कार्यक्रमों का नियमित संचालन किया जाता है। उन्होंने कहा कि आज दून विश्वविद्यालय अपनी शोध की गुणवत्ता एवं शिक्षण की उत्कृष्टता के लिए युवाओं की पहली पसंद बना हुआ है, जिसका कारण यहां का सकारात्मक शैक्षणिक वातावरण और शिक्षकों, कर्मचारियों एवं अधिकारियों का समर्पण है।

कुलपति प्रो. डंगवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य केवल शिक्षा प्रदान करना ही नहीं, बल्कि विद्यार्थियों में सामाजिक दायित्व और जिम्मेदार नागरिक के कर्तव्यों का बोध कराना भी है। इसी का परिणाम है कि यहां के विद्यार्थी देश और विदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों में विश्वविद्यालय एवं समाज का नाम रोशन कर रहे हैं।
इस अवसर पर मोटिवेशनल स्पीकर, सुप्रसिद्ध लेखक एवं प्रयास आईएएस एकेडमी के निदेशक डॉ. सुशील कुमार ने कहा कि सफलता के लिए अच्छे स्वास्थ्य का होना आवश्यक है। अच्छे स्वास्थ्य से तनावमुक्त मन और सकारात्मक सोच विकसित होती है, जिससे कार्य के प्रति समर्पण बढ़ता है और अंततः सफलता मिलती है। उन्होंने युवाओं को माइंड प्रबंधन, समय प्रबंधन और करियर प्रबंधन सुनियोजित ढंग से करने की सलाह दी।
समारोह में विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय से डॉ. उदिता नेगी ने पुस्तकालय की सुविधाओं एवं उनके महत्व पर प्रकाश डाला। एनसीसी कैप्टन डॉ. स्मिता त्रिपाठी, एनएसएस समन्वयक डॉ. वैषाली, एंटी-ड्रग प्रकोष्ठ एवं जेंडर प्रकोष्ठ की समन्वयक प्रो. रीना सिंह, चेयरमैन स्पोर्ट्स एवं चीफ वार्डन डॉ. सुनीत नैथानी, डीन स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज एवं सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. चेतना पोखरियाल, ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट निदेशक डॉ. स्वाती बिष्ट, परीक्षा नियंत्रक एवं डीन स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी डॉ. नरेन्द्र रावल, डीन स्कूल ऑफ फिजिकल साइंसेज डॉ. अरुण कुमार, डीन स्कूल ऑफ मीडिया एवं कम्युनिकेशन स्टडीज प्रो. राजेश कुमार, मुख्य कुलानुशासक एवं डीन स्कूल ऑफ एन्वायरनमेंट एवं नेचुरल रिसोर्सेज प्रो. एस.एस. सुथार, डीन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एच.सी. पुरोहित ने नवप्रवेशक विद्यार्थियों को शिक्षण के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया।
कार्यक्रम में डॉ. अजीत पंवार के निर्देशन में विद्यार्थियों ने मनमोहक नृत्य भी प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित सभी लोगों ने सराहा।
कार्यक्रम का संचालन सहायक छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. प्राची पाठक ने किया। इस अवसर पर डॉ. अचलेश डावरे, डॉ. हिमानी शर्मा, डॉ. सुधांशु जोशी, डॉ. नितिन कुमार, डॉ. विपुल गोस्वामी, डॉ. दीपिका, डॉ. अंकित नागर, डॉ. आबसार अब्बासी, डॉ. कोमल, डॉ. आशा, राम गैरोला, डॉ. सरिता, डॉ. राजेश, डॉ. रवि कुमार, प्रशांत मेहता सहित समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।

