नगर निकाय चुनाव-2024 की तैयारियों को लेकर पौड़ी में विकास भवन सभागार में रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी और जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने अधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग की गाइडलाइनों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए।
प्रशिक्षण के दौरान नगर निकाय चुनाव-2024 की पूरी प्रक्रिया पर चर्चा की गई। नामांकन पत्र 27 दिसंबर से 30 दिसंबर 2024 तक भरे जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 31 दिसंबर 2024 और 1 जनवरी 2025 को होगी। नामांकन पत्रों की वापसी 2 जनवरी को की जा सकेगी, जबकि 3 जनवरी को निर्वाचन प्रतीक आवंटित किए जाएंगे। मतदान 23 जनवरी 2025 को और मतगणना 25 जनवरी 2025 को होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि नामांकन कक्षों में सीसीटीवी कैमरे और घड़ियां लगाई जाएं। चुनाव खर्च का सही परीक्षण कर समय पर आयोग को रिपोर्ट दी जाए। मतदान टोलियों की व्यवस्था और महिला मतदान कर्मियों की नियुक्ति में विशेष ध्यान देने को कहा गया।
आदर्श आचार संहिता के तहत सरकारी भवनों और कार्यालयों में किसी भी पार्टी के पोस्टर या बैनर लगाने पर रोक के निर्देश दिए गए। तहसीलदारों और निकाय अधिकारियों को बैरिकेडिंग की तैयारी समय पर सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, उपजिलाधिकारी श्रीनगर नूपुर वर्मा, चौबट्टाखाल अनिल चन्याल, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण का समापन नोडल अधिकारी दीपक रावत द्वारा विस्तृत जानकारी प्रदान करने के साथ हुआ।
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज तीन नए आपराधिक कानूनों - भारतीय…
देहरादून। वर्ष 2017 में रिश्वत लेने के आरोप में फंसे मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार…
देहरादून। साधुराम इंटर कॉलेज में निर्माणाधीन आधुनिक इनेसेटिव केयर शेल्टर ने भिक्षावृत्ति में संलिप्त बच्चों…
चमोली। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के…
देहरादून।दून विश्वविद्यालय का पाँचवाँ दीक्षांत समारोह 27 दिसंबर 2024 को प्रातः 11:00 बजे डॉ. नित्यानंद…
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में आज पुलिस मुख्यालय में नवंबर…