देर रात से लगातार मूसलाधार बारिश होने से जन जीवन हुआ अस्त व्यस्त नैनीताल व उसके आसपास पसारा सन्नाटा

Spread the love

स्थान। नैनरिपोर्ट। ललित जोशीीताल।

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास देर रात से लगातार मूसलाधार बारिश पड़ने से जहां जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया वही स्थानीय लोगों को आवाजाही करने में बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मूसलाधार बारिश से आज स्कूल में बच्चों की उपस्थिति भी कम ही रही। बारिश के चलते अधिकांश नाले बन्द हो जाने से सारा बारिश का पानी सड़कों पर बह रहा है जिसके चलते चलने वाले राहगीरों को परेशानी हो रही है। मूसलाधार बारिश से कई लोगों के घरों में पानी घुस गया तथा पहाड़ो से पत्थर लुढ़कने की भी जानकारी मिली हुई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकांश ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। मूसलाधार बारिश के चलते आज सुबह से ही नोका चालक, घोड़ा चालक, टैक्सी चालक साथ ही रोज फड़ में दुकान लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे उन लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मूसलाधार बारिश व पहाड़ से पत्थरों के लुढ़कने व निरंतर बारिश के चलते इस बार नैनीताल में पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है यही हाल पर्यटक स्थलों का भी है। जरा सी उम्मीद जैसे ही की जा रही है मौसम ठीक होगी और पर्यटक नैनीताल को रुख करेंगे पर ऐसा दूर दूर तक नही दिखाई दे रहा है। नैनीताल व उसके आसपास होटल, गेस्ट हाउस सब खाली पड़े हुए हैं।

रेस्टोरेंट व स्थानीय व्यापारी भी मौसम के सुहावने होने का इंतजार कर रहे हैं। अगर ऐसा ही कुछ दिनों के लिए हो गया तो सभी लोगों को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ेगा। मूसलाधार बारिश के कारण ठंड में भी इजाफा हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आयुर्वेद, योग और वेलनेस को मिलेगा नया आयाम – मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा

Spread the love देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए प्रत्येक जनपद में एक-एक मॉडल आयुष गांव विकसित किया जा रहा है, साथ ही 50 नए योग एवं वेलनेस केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे। […]