हरिद्वार। सोशल मीडिया पर फॉलोवर बढ़ाने की चाहत में अश्लील और जानलेवा वीडियो बनाकर समाज को गलत संदेश देने वाले युवाओं पर हरिद्वार पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन में कलियर पुलिस ने दो युवतियों सहित पांच युवकों को हिरासत में लिया और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया।
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक-युवतियां गंगनहर में जान जोखिम में डालते हुए एक-दूसरे को धक्का देकर व अर्धनग्न अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम के सक्रिय होते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी आरोपियों को हिरासत में लिया।
कलियर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 506/24 के तहत धारा 292 व 296 BNS में मामला दर्ज किया।
पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी सोशल मीडिया पर अच्छे लाइक, ज्यादा व्यूज और कम समय में फॉलोवर बढ़ाने की होड़ में इस तरह के अश्लील और जानलेवा कंटेंट तैयार कर रहे थे।
पुलिस ने समाज में गलत संदेश फैलाने वाले इन आरोपियों को मर्यादा का पाठ पढ़ाते हुए कार्रवाई की। पुलिस की इस कार्यवाही से सोशल मीडिया पर इस प्रकार की अश्लीलता और स्टंटबाजी करने वालों को स्पष्ट संदेश गया है कि कानून व्यवस्था के खिलाफ किसी भी हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस ने आरोपियों को हवालात में डाल दिया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए सोशल मीडिया मॉनिटरिंग को और सख्त किया जाएगा।