देहरादून।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद में निवासरत बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के लिए सभी थाना प्रभारियों और लोकल इंटेलीजेंस यूनिट (LIU) को निर्देश दिए गए थे। इन निर्देशों के तहत गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोटद्वार में सत्यापन अभियान चलाया गया। इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को LIU टीम ने पकड़ा। व्यक्ति न हिंदी ठीक से बोल पा रहा था और न ही कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत कर सका। पूछताछ के लिए थाने लाने पर उसने बांग्ला भाषा में बात की, जिससे उसकी पहचान के लिए ट्रांसलेटर की मदद ली गई।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम फारुख हसन पुत्र नियाकत अली, निवासी जाधवपुर, जिला चुआडंगा, बांग्लादेश बताया। उसने स्वीकार किया कि वह लगभग चार महीने पहले अवैध रूप से भारत आया था और तीन दिन पहले मजदूरी की तलाश में कोटद्वार पहुंचा था। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि वह भारत में बिना पासपोर्ट के रह रहा था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे पासपोर्ट अधिनियम 1946 की धारा 3 और विदेशी अधिनियम 1920 की धारा 14 के तहत गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। इस संबंध में विस्तृत जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि सत्यापन अभियान के तहत अन्य बाहरी व्यक्तियों पर भी निगरानी रखी जा रही है।