देहरादून। उमस भरी गर्मी और ऊपर से लगातार बिजली कटौती ने सरस्वती विहार अजबपुर खुर्द क्षेत्र के लोग बहुत परेशान हैं।लंबे अंतराल के लिए बिजली कटौती पर क्षेत्रवासियों ने धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी।
सरस्वती विहार विकास समिति के सचिव श्री गजेंद्र भंडारी ने कहा कि पिछली कई दिनों से क्षेत्र में बिजली की कटौती की जा रही है लेकिन कई बार क्षेत्रवासियों को आठ घंटे की कटौती की मार झेलनी पड़ी है। श्री भंडारी ने कहा कि जब इस संबंध में विभाग के उच्च अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने 133 kv डिस्टरबेंस और रोस्टर की बात कहकर गुमराह करने का काम किया।
श्री भंडारी ने कहा कि एक तो गर्मी अपनी चरम सीमा पर है वहीं दूसरी ओर विभाग द्वारा लगातार बिजली की कटौती समस्या बनती जा रही है जबकि अन्य कॉलोनी में बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से हो रही है।श्री भंडारी ने कहा कि हमारे क्षेत्र में 80 वर्ष से अधिक काफी वरिष्ठ लोग हैं जो अक्सर बीमार भी रहते हैं जिनको ज्यादा देर तक बिजली की आपूर्ति न होने पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है अगर विभाग द्वारका हमारे क्षेत्र में ऐसे ही लंबे अंतराल के लिए बिजली कटौती की जाएगी तो हम मजबूर होकर बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों के सामने धरना प्रदर्शन करने के लिए विवश हो जाएंगे।