विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए पूर्व योजना और समन्वय आवश्यक: वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल

Spread the love

देहरादून।वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सचिवालय में आयोजित वित्तीय प्रगति की समीक्षा बैठक में लोक निर्माण विभाग, सिंचाई, शहरी आवास, ग्राम्य विकास और विद्यालय शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों की प्रगति में कोई रुकावट न हो, इसके लिए पूर्व योजना तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि मानसूनी वर्षा, दुर्गम क्षेत्रों में सर्दी के कारण कार्यों में देरी और चुनाव-उपचुनाव की बाधाओं को ध्यान में रखते हुए विकास कार्यों को व्यवस्थित तरीके से अंजाम दिया जाना चाहिए।

मंत्री ने केंद्रीय और बाह्य सहायतित योजनाओं का पूरा बजट समय पर प्राप्त करने के लिए विभागों को बेहतर प्रस्ताव और उपयोगिता प्रमाण-पत्र समय से भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी विभाग अपने बजट के खर्चों का निर्धारण पहले से करें, ताकि कार्यों में रुकावट न आए। साथ ही, यह सुनिश्चित किया जाए कि जारी की गई धनराशि का उपयोग पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ हो।

वित्त मंत्री ने “मेरा गांव, मेरी सड़क” योजना का क्रियान्वयन स्थानीय विधायकों के समन्वय से करने का निर्देश दिया, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की स्थिति में सुधार हो सके। साथ ही, उन्होंने भूमि अधिग्रहण के लिए सभी विभागों से कहा कि जितनी धनराशि की मांग की जाए, उसका पहले से शत-प्रतिशत खर्च का प्लान तैयार हो।

वित्त मंत्री ने सचिव शिक्षा को निर्देश दिया कि पुराने और जर्जर स्कूल भवनों की पहचान कर, प्राथमिकता के आधार पर उनके निर्माण या मरम्मत के कार्यों को शीघ्रता से पूरा किया जाए। इससे छात्रों की सुरक्षा और शिक्षा व्यवस्था में सुधार सुनिश्चित होगा।

बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा राजस्व वसूली के आंकड़ों पर चर्चा हुई, जिसमें मंत्री ने संतोष व्यक्त किया। विशेष रूप से सीजीएसटी, आबकारी, खनन, वन विभाग, ऊर्जा विभाग, ट्रांसपोर्ट, स्टांप और रजिस्ट्रेशन विभागों की वसूली में की गई प्रगति को सराहा गया। उन्होंने वन विभाग और ऊर्जा विभाग को विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए ताकि राजस्व वसूली में अपेक्षित प्रगति हासिल की जा सके।

बैठक के दौरान समीक्षा
बैठक के दौरान विभिन्न विभागों की वित्तीय और भौतिक प्रगति पर चर्चा की गई। संबंधित अधिकारियों ने वित्तीय प्रगति से जुड़े अवरोधों, फीडबैक और सुझावों से मंत्री को अवगत कराया। शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने विद्यालय शिक्षा में बढ़ी हुई डिमांड को देखते हुए नए प्रस्तावों पर बजट खर्च का अनुपात बढ़ाने का आग्रह किया।

अधिकारियों ने यह भी बताया कि चुनाव की आदर्श आचार संहिता और मानसूनी वर्षा के कारण कुछ वित्तीय कार्यों में देरी हुई है, लेकिन अब युद्धस्तर पर कार्य योजनाएं तैयार कर ली गई हैं। सभी विकास कार्यों की प्रगति में तेजी लाने के लिए समय पर और गुणवत्ता के साथ धनराशि का सदुपयोग किया जाएगा।

बैठक में अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन, सचिव राधिका झा, रविनाथ रमन, दिलीप जावलकर, नितेश झा, डॉ पंकज कुमार पांडेय, हरिश्चंद सेमवाल,  विनोद कुमार सुमन, डॉ आर राजेश कुमार,  वी के षणमुगम, अपर सचिव सी रविशंकर, डॉ अहमद इकबाल व धीरज   गबर्याल, महानिदेशक  शिक्षा झरना कमठान सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

देवभूमि खबर

Recent Posts

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड में तीन नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन की समीक्षा की

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज तीन नए आपराधिक कानूनों - भारतीय…

17 hours ago

मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह पर भ्रष्टाचार के आरोप सिद्ध, विशेष न्यायालय ने 25,000 रुपये जुर्माना लगाया

देहरादून। वर्ष 2017 में रिश्वत लेने के आरोप में फंसे मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार…

19 hours ago

डीएम सविन बंसल का अभिनव प्रयास, बच्चों का भविष्य संवारने में जुटा आधुनिक इनेसेटिव केयर शेल्टर

देहरादून। साधुराम इंटर कॉलेज में निर्माणाधीन आधुनिक इनेसेटिव केयर शेल्टर ने भिक्षावृत्ति में संलिप्त बच्चों…

19 hours ago

चमोली में रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न

चमोली। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के…

19 hours ago

नगर निकाय चुनाव दायित्वों का गंभीरता से करें निर्वहन : डॉ. आशीष चौहान

नगर निकाय चुनाव-2024 की तैयारियों को लेकर पौड़ी में विकास भवन सभागार में रिटर्निंग अधिकारी…

19 hours ago

दून विश्वविद्यालय का पाँचवाँ दीक्षांत समारोह 27 दिसंबर को,398 स्नातक, 293 स्नातकोत्तर और 25 पीएचडी शोधार्थियों को मिलेगी उपाधि

देहरादून।दून विश्वविद्यालय का पाँचवाँ दीक्षांत समारोह 27 दिसंबर 2024 को प्रातः 11:00 बजे डॉ. नित्यानंद…

19 hours ago

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279