चारधाम यात्रा को लेकर भ्रामक खबर प्रकाशित करने पर एफआईआर दर्ज

Spread the love

उत्तरकाशी। जनपद पुलिस ने दैनिक भाष्कर समाचार पत्र में चारधाम यात्रा के सम्बन्ध में असत्य व भ्रामक खबर प्रकाशित करने पर सम्बन्धित दैनिक भाष्कर संवाददाता नई दिल्ली/जयपुर, मनमीत के खिलाफ कोतवाली उत्तरकाशी पर भादवि की सुसंगत धाराओं में अफवाह व भ्रामकता फैलाने का अभियोग पंजीकृत किया है। मामले में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही जारी है।

पुलिस के अनुसार पुलिस के अधिकारी/ जवानों तथा प्रशासन द्वारा दिन-रात जीतोड़ मेहनत करते हुये भीड़/जाम की स्थिति को नियंत्रित किया जा रहा है, यात्रा व्यवस्थाओं को लगातार सुचारु बनाया जा रहा है। श्री गंगोत्री व यमुनोत्री धाम पर यात्रा सुचारु रुप से चल रही है। उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन श्रद्धालुओं की सरल, सुगम व सुरक्षित यात्रा के लिये लगातार तत्पर हैं।

जनपद पुलिस ने अपील करते हुए कहा किइस प्रकार का दुष्प्रचार/भ्रामक अफवाह फैलाकर कर पुलिस-प्रशासन व श्रद्धालुओं का मनोबल गिराने का प्रयास न करें। अफवाह/भ्रामकता फैलाने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

निर्माणाधीन राजमार्ग बना ग्रामीणों की परेशानियों का सबब: रघुनाथ सिंह नेगी

Spread the love #बद्रीपुर के ग्रामीणों ने आपबीती बताई  । #धूल- मिट्टी उड़ने से ग्रामीण हुए हलकान  । विकासनगर । बल्लूपुर – पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग के मध्य ग्राम बद्रीपुर के ग्रामीणों की परेशानियां के दृष्टिगत जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएम के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने ग्रामीणों के मध्य […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279