उत्तरकाशी। जनपद पुलिस ने दैनिक भाष्कर समाचार पत्र में चारधाम यात्रा के सम्बन्ध में असत्य व भ्रामक खबर प्रकाशित करने पर सम्बन्धित दैनिक भाष्कर संवाददाता नई दिल्ली/जयपुर, मनमीत के खिलाफ कोतवाली उत्तरकाशी पर भादवि की सुसंगत धाराओं में अफवाह व भ्रामकता फैलाने का अभियोग पंजीकृत किया है। मामले में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही जारी है।
पुलिस के अनुसार पुलिस के अधिकारी/ जवानों तथा प्रशासन द्वारा दिन-रात जीतोड़ मेहनत करते हुये भीड़/जाम की स्थिति को नियंत्रित किया जा रहा है, यात्रा व्यवस्थाओं को लगातार सुचारु बनाया जा रहा है। श्री गंगोत्री व यमुनोत्री धाम पर यात्रा सुचारु रुप से चल रही है। उत्तरकाशी पुलिस प्रशासन श्रद्धालुओं की सरल, सुगम व सुरक्षित यात्रा के लिये लगातार तत्पर हैं।
जनपद पुलिस ने अपील करते हुए कहा किइस प्रकार का दुष्प्रचार/भ्रामक अफवाह फैलाकर कर पुलिस-प्रशासन व श्रद्धालुओं का मनोबल गिराने का प्रयास न करें। अफवाह/भ्रामकता फैलाने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी।