नैनीताल । ओखलकांडा रेंज में वन विभाग द्वारा अग्नि सुरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें वन सचिव चंद्र शेखर जोशी ने जंगलों की सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया। उन्होंने असामाजिक तत्वों द्वारा जंगलों को नुकसान पहुँचाने की घटनाओं पर चिंता जताई और स्थानीय लोगों से ऐसे तत्वों की जानकारी वन विभाग को देने की अपील की।
इस संगोष्ठी में वन पंचायत पुटगांव के अंतर्गत जायका परियोजना में गठित विभिन्न समूहों के सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस दौरान वन सचिव ने आग से जंगलों की सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया और लोगों से जैविक खाद के उपयोग तथा प्लास्टिक का उपयोग बंद करने की सलाह दी। अनिल कुमार ने आगामी फायर सीजन के दौरान वन विभाग को सहयोग देने का आग्रह किया।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान मुन्नी सुयाल सहित अन्य समूहों के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया गया।