मंशा देवी हादसे पर गरिमा दसौनी ने जताया गहरा शोक, सरकार व मंदिर समिति की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

Spread the love

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने हरिद्वार जनपद स्थित मंशा देवी मंदिर के पैदल मार्ग पर हुई भगदड़ की घटना में 6 श्रद्धालुओं की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत श्रद्धालुओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

दसौनी ने कहा कि सरकार और मंदिर समिति प्रबंधन क्या कर रहे थे, जब श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर की ओर बढ़ रही थी। उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसी भीड़ के लिए कोई पूर्व तैयारी क्यों नहीं की गई थी? यह हादसा प्रशासनिक लापरवाही और भीड़ नियंत्रण में असफलता का नतीजा है।

उन्होंने मांग की कि मृतकों के परिजनों को अधिकतम मुआवजा और घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए। साथ ही उन्होंने घटना की निष्पक्ष उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

गरिमा दसौनी ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं न केवल दुखद होती हैं, बल्कि प्रदेश की छवि को भी नुकसान पहुंचाती हैं और देशभर में उत्तराखंड के प्रति नकारात्मक संदेश जाता है। उन्होंने सरकार से धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ठोस और स्थायी रणनीति तैयार करने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड में पंचायत चुनाव: भारत में जमीनी लोकतंत्र की तस्वीर

Spread the love देवेन्द्र कुमार बुडाकोटी भारत में लोकतांत्रिक शासन की परंपरा प्राचीन काल से रही है। वैशाली गणराज्य को इसका प्रमुख उदाहरण माना जाता है। इसी तरह, आज के ग्रामीण भारत में प्रचलित पंचायत प्रणाली की जड़ें भी वैदिक युग में मिलती हैं। ‘पंचायत’ शब्द ‘पंच’ यानी पाँच से […]