चमोली 72वें राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेला-2024 का समापन बुधवार को भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। समापन समारोह में नेता प्रतिपक्ष के प्रतिनिधि और बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
फुटबॉल और वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं के विजेता घोषित
मेले के दौरान जिला खेल विभाग द्वारा फुटबॉल और वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
फुटबॉल के फाइनल में राजपुर 11, देहरादून ने खिर्सू एफसी को पेनाल्टी शूटआउट में 4-3 से हराया। वॉलीबॉल में देवकोट, चमोली की टीम ने ब्रदर्स क्लब, गौचर को हराकर खिताब जीता। विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। फुटबॉल विजेता टीम को ₹51,000 और उपविजेता को ₹41,000, जबकि वॉलीबॉल विजेता टीम को ₹41,000 और उपविजेता को ₹31,000 दिए गए।
उद्योग विभाग की ओर से मेले में 40 स्टॉल लगाए गए, जहां स्थानीय ऊनी उत्पादों, कृषि, और बागवानी के सामान का विपणन किया गया। महाप्रबंधक बीएस कुंवर ने बताया कि मेले के दौरान 42 लाख रुपये के उत्पाद बेचे गए, जिसमें कालीन, पंखी, टोपी, और अन्य ऊनी सामान प्रमुख रहे।
मेले की सांस्कृतिक संध्याओं में लोकगीत और नृत्य की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। विभिन्न सांस्कृतिक दलों ने उत्तराखंड की समृद्ध लोक संस्कृति को मंच पर प्रस्तुत किया। इसके अलावा, फन गेम्स और विभागीय स्टॉल मेले के प्रमुख आकर्षण बने रहे।
मेलाध्यक्ष/जिलाधिकारी संदीप तिवारी और मेलाधिकारी संतोष कुमार पांडेय ने मेले के सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों, अधिकारियों और जनता का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यह मेला स्थानीय संस्कृति, खेल, और व्यवसाय को बढ़ावा देने का एक अद्वितीय मंच बना है। भविष्य में मेले को और अधिक भव्य बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे।
देहरादून।उत्तराखण्ड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने 'ड्रग्स और नकली उत्पाद/वस्तुएं-फ्री देवभूमि अभियान' के तहत जनपद…
देहरादून।उत्तराखण्ड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (यूएसआरएलएम) और एनडीडीबी के सहयोग से पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित…
देहरादून।ऋषिपर्णा सभागार, कलक्ट्रेट देहरादून में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह की अध्यक्षता में और उत्तराखण्ड…
हरिद्वार। थाना पथरी में महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों के लिए जीर्णोद्धार के बाद बने नए…
चमोली।श्री बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब यात्रा को सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने में…
देहरादून। केंद्र सरकार द्वारा आयोजित ‘क्लीन टॉयलेट चैलेंज – 2023’ प्रतियोगिता में उत्तराखंड ने सार्वजनिक…