देहरादून।मसूरी में पर्यावरण प्रदूषण को नियंत्रित करने और यातायात प्रबंधन को सुगम बनाने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन में कई नई पहल की जा रही हैं। इनमें गोल्फकार्ट सेवा प्रमुख है, जो स्थानीय निवासियों और पर्यटकों की सुविधा के लिए शुरू की गई है।
जिलाधिकारी द्वारा स्थानीय रिक्शा संचालकों की आजीविका को ध्यान में रखते हुए उन्हें गोल्फकार्ट चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह कदम रिक्शा चालकों की आर्थिक स्थिति सुधारने के साथ-साथ मसूरी में सस्टेनेबल ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देगा।
गोल्फकार्ट सेवाओं को पांच प्रमुख मार्गों पर संचालित किया जाएगा, जिनकी दरें भी तय कर दी गई हैं:
- पिक्चर पैलेस से झूलाघर: ₹80 प्रति व्यक्ति
- झूलाघर से लाइब्रेरी चौक: ₹80 प्रति व्यक्ति
- पिक्चर पैलेस से लंढौर: ₹80 प्रति व्यक्ति
- ग्रीन चौक से अंबेडकर चौक (कैमल्स बैंक रोड के जरिए): ₹80 प्रति व्यक्ति
- लाइब्रेरी चौक से कंपनी गार्डन: ₹120 प्रति व्यक्ति
इसके अतिरिक्त, यातायात प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए सटल सेवा, सेटेलाइट पार्किंग, और यातायात लाइटों की भी व्यवस्था की जा रही है।
मसूरी को विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल बनाने के उद्देश्य से डीएम द्वारा किए जा रहे ये प्रयास स्थानीय व्यवसाय और पर्यटकों के अनुभव को बेहतर बनाने की दिशा में अहम कदम साबित हो रहे हैं।