देहरादून। फुटबॉल अकादमी (डीएफए) द्वारा आयोजित 14वें दून कप स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप 2024 का आयोजन डीएफए ग्राउंड, गूलर घाटी रोड, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, रायपुर, देहरादून में 16 नवंबर से शुरू हुआ। प्रतियोगिता का समापन आज भव्यता के साथ हुआ।
इस वर्ष की प्रतियोगिता में अंडर-14 वर्ग में 16 टीमों, अंडर-17 वर्ग में 12 टीमों और 50+ मास्टर्स वर्ग में 9 टीमों ने हिस्सा लिया। सभी टीमों ने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन किया और दर्शकों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिले।
फाइनल मुकाबलों के नतीजे इस प्रकार रहे:
अंडर-14 वर्ग में क्विंस एकेडमी हल्द्वानी ने विल्स क्लब को पेनल्टी शूटआउट में 2-1 से हराया।
अंडर-17 वर्ग में पहाड़ी बॉयज एफसी ऋषिकेश ने डीडीएसए को पेनल्टी शूटआउट में 8-7 से पराजित किया।
50+ मास्टर्स वर्ग में यूके मास्टर्स ने उत्तराखंड एफसी को 1-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि समाजसेविका सोनिया आनंद रावत, 108 एम्बुलेंस के डायरेक्टर सुधीर बिजलवान और तिब्बतन ऑल पाला फुटबॉल एसोसिएशन इंडिया के अध्यक्ष टीश्रीग यसी ने विजेताओं को सम्मानित किया। विजेता और उपविजेता टीमों को कैश प्राइज, ट्रॉफी, मेडल और सभी प्रतिभागी टीमों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।
आयोजक डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत, डीएफए के संस्थापक अध्यक्ष और हेड कोच, ने बताया कि यह प्रतियोगिता पिछले 14 वर्षों से बिना किसी सरकारी सहयोग के आयोजित की जा रही है। इस वर्ष प्रतियोगिता में 1,100 खिलाड़ियों को पारंपरिक पहाड़ी दाल-भात परोसा गया। खिलाड़ियों के मनोरंजन के लिए नवीन म्यूजिकल ग्रुप ने अपनी प्रस्तुति दी, जिससे खिलाड़ियों ने डांस और संगीत का आनंद लिया।
108 एम्बुलेंस सेवा ने प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों की देखभाल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डीएफए के रेफरी और सहयोगी टीमों ने प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संचालित करने में योगदान दिया। मैच का संचालन रेफरी दोर्जी, हर्षित, हिमांशु, आशीष भंडारी और अन्य सदस्यों द्वारा किया गया।
इस आयोजन को सफल बनाने में डीएफए के धीरज थापा, मनोज नेगी, मनीष शर्मा, सागर, रोशन, वीरेंद्र रतूड़ी और अन्य सहयोगियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रतियोगिता ने प्रदेश के फुटबॉल खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बड़ा मंच प्रदान किया और खेल के प्रति उत्साह को बढ़ावा दिया।
देहरादून। पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई शुरू…
उधमसिंहनगर ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर श्री मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में गदरपुर पुलिस ने अवैध हथियार…
पौड़ी ।पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी के एक बड़े मामले में राजस्थान से फरार ईनामी अपराधी…
देहरादून।मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय भ्रमण के दौरान मंगलवार को ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण…
देहरादून। उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ (एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स) ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी…
#एनएचएआई ने डीपीआर में नहीं किया एप्रोच रोड का प्रावधान #खेतों में कृषि यंत्र लाना-…