हरिद्वार। पुलिस ने एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में नशा तस्करों के खिलाफ सख्त अभियान चलाते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने स्कूटी से 4600 नशीले इंजेक्शन की खेप बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बरामद इंजेक्शनों की बाजारू कीमत करीब 5 लाख रुपए आंकी गई है।
थाना सिड़कुल, C.I.U. और ड्रग इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम ने दिनांक 16/12/2024 को सूर्य नगर मार्ग पर चेकिंग अभियान के दौरान स्कूटी सवार दो संदिग्ध युवकों को रोका। तलाशी के दौरान उनके पास से 4600 नशीले इंजेक्शन (BUPREN ORPHINE INJECTION -IP LESSGESIC-2ML) बरामद हुए। मौके पर पहुंची ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने इसकी तस्करी को अवैध करार दिया।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी इंजेक्शन परिवहन के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। इस बरामदगी के आधार पर थाना सिडकुल पर मुकदमा अपराध संख्या 672/2024 धारा 8/22/60 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रजत सैनी पुत्र नकली राम निवासी सुभाष नगर, गंगनहर, रुड़की और राहुल कुमार पुत्र रामकुमार निवासी पायंदापुर, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
आरोपी रजत सैनी का आपराधिक इतिहास सामने आया है। वह कई मामलों में वांछित है, जिनमें गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट और अन्य गंभीर अपराध शामिल हैं। अभियुक्त राहुल कुमार के आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस ने कुल 4600 नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 5 लाख रुपए है।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कहा कि नशे के काले कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए तस्करों को एक-एक कर जेल भेजा जाएगा।
इस सफल अभियान में थाना सिड़कुल के थाना अध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी, उपनिरीक्षक महिपाल सैनी, कांस्टेबल विजय नेगी, गजेंद्र और मनीष शामिल थे।
**C.I.U. टीम का नेतृत्व निरीक्षक दिगपाल सिंह कोहली ने किया। उनके साथ हेड कांस्टेबल विवेक यादव, कांस्टेबल हरवीर सिंह, उमेश, नरेंद्र और वसीम शामिल रहे।
ड्रग कंट्रोलर विभाग से ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती मौके पर उपस्थित रहीं और बरामदगी की पुष्टि की।