देहरादून। आंगनबाड़ी कार्यकत्री/सेविका/मिनी कर्मचारी संगठन उत्तराखंड के प्रतिनिधियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर उपनिदेशक महोदय से मुलाकात की। प्रमुख मांगों में प्रमोशन, दुगड्डा ब्लॉक में कटे हुए मंडे की बहाली, हर माह मानदेय में तारीख अंकित करने की मांग, सुपरवाइजर पदों पर सीनियरिटी के आधार पर नई वेबसाइट तैयार करने और उसमें सही विवरण अंकित करने पर जोर दिया गया।
संगठन ने आंगनबाड़ी पद खाली होने पर उसी केंद्र की सहायिका को प्राथमिकता देने के लिए शासनादेश जारी करने की भी मांग रखी। उपनिदेशक महोदय से विस्तारपूर्वक चर्चा के बाद सुझाव दिए गए कि प्रत्येक जिले में हर माह समस्या समाधान बैठक का आयोजन अनिवार्य हो। इससे अधिकतर समस्याओं का समाधान ब्लॉक स्तर पर ही हो सकेगा।
संगठन ने इस वार्ता से संतुष्टि व्यक्त की और आशा जताई कि समस्या समाधान बैठकों से अधिकांश मुद्दे जिला स्तर पर ही सुलझा लिए जाएंगे। संगठन ने कुछ समस्याओं के समाधान के लिए जल्द ही माननीय मंत्री से मुलाकात करने का भी निर्णय लिया है।