ऋषिकेश। दून पुलिस ने नशे के काले कारोबार में लिप्त गैंगस्टर की अवैध संपत्ति कुर्क कर कार्रवाई की एक और मिसाल पेश की है। गैंगस्टर अभियुक्त गुरूचरण उर्फ मुन्ना द्वारा मादक पदार्थों और अवैध शराब की तस्करी से अर्जित संपत्ति को पुलिस ने कुर्क किया।
अभियुक्त की चल संपत्ति, ब्रिजा कार (UK14F-1054), जिसकी अनुमानित कीमत 8 लाख रुपये है, को आज पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने कुर्क किया।
मुख्यमंत्री के “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” के लक्ष्य को साकार करने के लिए एसएसपी देहरादून ने सभी थाना प्रभारियों को मादक पदार्थों और अवैध शराब की तस्करी में लिप्त अपराधियों पर कार्रवाई करने और उनकी अवैध संपत्तियों को चिन्हित कर जब्त करने के निर्देश दिए हैं।
गुरूचरण उर्फ मुन्ना, चंद्रेश्वर नगर, ऋषिकेश निवासी, एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ कोतवाली ऋषिकेश और अन्य थानों में मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब की बिक्री, एनडीपीएस एक्ट और अन्य गंभीर अपराधों के तहत 50 से अधिक मामले दर्ज हैं। इनमें गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, और आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामले शामिल हैं।
मामले की विवेचना के दौरान अभियुक्त की ब्रिजा कार अवैध आय से अर्जित होने का प्रमाण मिला। एसएसपी देहरादून के निर्देश पर जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित की गई। पुलिस की प्रभावी पैरवी के बाद जिलाधिकारी ने संपत्ति कुर्की का आदेश पारित किया।
कुर्की की कार्रवाई में परिवहन कर अधिकारी अनिल कुमार, उपनिरीक्षक प्रकाश पोखरियाल, और कांस्टेबल अभिषेक की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पुलिस नशा तस्करी में लिप्त अन्य अपराधियों की संपत्ति की भी जांच कर रही है। यह कार्रवाई प्रदेश में नशे के खिलाफ सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को बल देती है।