देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ और लोहाघाट पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 25,000 रु. के इनामी अपराधी जगमोहन सिंह को पंजाब के अमृतसर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त जगमोहन सिंह पर उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, और हरियाणा में ठगी और धोखाधड़ी के आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
2018 में लोहाघाट में एक फर्जी फाइनेंस कंपनी “किम फ्यूचर विजन सर्विसेज लिमिटेड” के माध्यम से जनता से धन दुगना कराने के नाम पर ठगी की गई थी। आरोपी ने अमृतसर में छिपकर रहते हुए ठगी के मामलों में फरारी काटी।
अभियुक्त के खिलाफ लोहाघाट थाने में दर्ज मुकदमे के तहत विशेष न्यायालय ने स्टैंडिंग वारंट जारी किया था।
उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार द्वारा घोषित इनामी अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत एसटीएफ के एसएसपी नवनीत भुल्लर के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई।
अपराधी पर लोहाघाट, चंपावत (उत्तराखंड): ठगी व धोखाधड़ी, मुखानी, नैनीताल (उत्तराखंड): धोखाधड़ी।, पिथौरागढ़ (उत्तराखंड): फर्जीवाड़ा।जसपुर, उधम सिंह नगर (उत्तराखंड): धोखाधड़ी,अंबाला कैंट (हरियाणा): ठगी,बस्ती (उत्तर प्रदेश): जालसाजी, धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं।
एसटीएफ की इस कार्रवाई में मुख्य भूमिका मु. आरक्षक जगपाल सिंह और आरक्षक गुरवंत सिंह की रही। अभियुक्त को ट्रांजिट रिमांड पर लाकर लोहाघाट थाने में दाखिल किया गया।