रुद्रप्रयाग। कांग्रेस के स्टार प्रचारक और प्रदेश कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत रावत ने केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में दो दिन तक व्यापक जनसंपर्क और सभाएं कीं। रुद्रप्रयाग पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया।
प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने बताया कि रंजीत रावत ने सिला, बमन गांव, डांगी, गुप्तकाशी, नारायण कोठी और नाल में कांग्रेस के पक्ष में भारी मतदान की अपील की। उन्होंने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में अधिकांश सरकारी संपत्तियां बड़े उद्योगपतियों को गिरवी रख दी गई हैं, जिससे रोजगार के अवसर घट रहे हैं और बेरोजगारी तेजी से बढ़ रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य कर्ज के बोझ तले दब गया है और सरकार फिजूल खर्ची में लगी है। युवा रोजगार की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं, परीक्षाओं में पेपर लीक हो रहे हैं, और ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाओं का अभाव है।
रावत ने आरोप लगाया कि सरकार ने नौकरशाही के आगे घुटने टेक दिए हैं और केदारनाथ यात्रा मार्ग पर बेरोजगारों के भविष्य के लिए कोई ठोस नीति नहीं बनाई है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. जीतराम, ललित फरस्वाँन, रुद्रप्रयाग जिला अध्यक्ष कुंवर सजवान, देवप्रयाग जिला अध्यक्ष उत्तम सिंह असवाल, उखीमठ ब्लॉक अध्यक्ष अवतार नेगी, जिला महामंत्री दीपक भंडारी और अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।