देहरादून। प्रदेश स्तर पर विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस का आयोजन डोईवाला स्थित सॉफ्ट्रोनिक्स सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सभागार में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री राजेन्द्र कुमार, निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण, उत्तराखण्ड मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान श्री जगदीश सिंह रावत, सचिव, उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग ने अल्पसंख्यक कल्याण की योजनाओं और आयोग के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। श्री परमिंदर सिंह, सदस्य अल्पसंख्यक आयोग ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे गुरुद्वारों के सौंदर्यीकरण, ईदगाहों और सड़कों के निर्माण आदि की उपलब्धियों को साझा किया।
श्री राजेंद्र कुमार ने केंद्र और राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं, जैसे मुख्यमंत्री हुनर योजना, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के लाभ गॉंव के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि योजनाओं का लाभ जिला अल्पसंख्यक कार्यालय और निदेशालय के माध्यम से लिया जा सकता है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी बालिका प्रोत्साहन योजना के तहत हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया गया। हाईस्कूल में महक मलिक (88.20%) और शुमैय्या (95.40%) को सम्मानित किया गया, जबकि इंटरमीडिएट में सायरा (91.40%) और अमीश प्रवीन (90.00%) को सम्मान मिला।
इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री हुनर योजना के तहत स्वरोजगार में सफलता हासिल करने वाले लाभार्थियों को भी सम्मानित किया गया। इसमें सुश्री सिया सैनी, श्रीमती अफरोज, जहीर अहमद, रमनीक सिंह और नासिर अहमद शामिल रहे।
सॉफ्ट्रोनिक्स सोशल वेलफेयर सोसाइटी के संचालक श्री हरविंदर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में अल्पसंख्यक समुदाय को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में हरविंदर सिंह, संस्था अध्यक्ष, नरेंद्र सिंह नेगी कार्यक्रम संचालक, राजेन्द्र तड़ियाल (भाजपा मंडल अध्यक्ष), हिमांशु चमोली, मनप्रीत सिंह, जमीर अहमद, सुन्दर लोधी, मदन सिंह, विक्रमजीत सिंह, रवि आचार्य सहित बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग मौजूद रहे।
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने प्रदेश की खेल एवं युवा…
देहरादून। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर…
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भीमताल के ओखल में हुई बस दुर्घटना पर शोक…
चमोली। पुलिस के व्यापक जागरूकता अभियान के तहत 25 दिसंबर 2024 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली…
देहरादून ।स्काई गार्डन वेडिंग पॉइंट, नथनपुर मसूरी रिंग रोड में स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की…
देहरादून।38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। राष्ट्रीय खेलों की मशाल…