देहरादून। साधुराम इंटर कॉलेज में निर्माणाधीन आधुनिक इनेसेटिव केयर शेल्टर ने भिक्षावृत्ति में संलिप्त बच्चों के जीवन को नया मोड़ देने का कार्य शुरू कर दिया है। जिलाधिकारी सविन बंसल के नेतृत्व में चलाए जा रहे भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान के तहत बच्चों को रेस्क्यू कर उनकी शिक्षा और सर्वांगीण विकास की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
डीएम बंसल की माइक्रो प्लानिंग के तहत, भिक्षावृत्ति में संलिप्त बच्चों को काउंसलिंग और रचनात्मक गतिविधियों से जोड़कर शिक्षा की मुख्यधारा में शामिल किया जा रहा है। शेल्टर में बच्चों को आधुनिक शिक्षा प्रणाली और खेल गतिविधियों के माध्यम से न केवल शिक्षित किया जा रहा है, बल्कि उनका सर्वांगीण विकास भी सुनिश्चित किया जा रहा है।
डीएम स्वयं प्रतिदिन इस केंद्र के निर्माण कार्य की निगरानी कर रहे हैं। तैयार हो चुके कक्षों में बच्चों को शैक्षिक गतिविधियों से जोड़ा गया है, जहां विशेषज्ञ उनकी मानसिकता को सुधारने और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्यरत हैं। जिलाधिकारी का यह प्रयास न केवल दून की सड़कों पर बिखरे बचपन को संवार रहा है, बल्कि समाज के लिए एक नई दिशा भी तय कर रहा है।
जल्द ही यह शेल्टर पूरी तरह कार्यशील होगा और भिक्षावृत्ति से जुड़े बच्चों को मुख्यधारा में लाने का डीएम का सपना साकार होगा।