जनपद में अन्तर्राष्ट्रीय सीमा

Spread the love

उतरकाशी । जनपद में अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के अन्तर्गत प्रतिबन्धित क्षेत्र ईनर लाईन में ट्रैकिंग, हाईकिंग हेतु जाने के इच्छुक लोगों को अब पूर्व व्यवस्था के तहत सिंगल विण्डो सिस्टम के माध्यम से पास ( परमिट) जारी किये जायेगें। जिसे लेकर जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने एनआईसी सभागार में गुरुवार की देर सायं सम्बन्धितो के साथ विस्तृत चर्चा की! इस बैठक में राजस्व, वन, पुलिस, पर्यटन विभाग सहित ट्रेकिंग एशोसिएशन एवं होटल एशोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे!  बैठक में जिलाधिकारी ने राजस्व, वन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिये कि सभी सम्बन्धित अधिकारी इनर लाईन क्षेत्रान्तर्गत ट्रेकिंग, हाईकिंग आदि की परमिट दिये जाने हेतु कलक्ट्रेट परिसर स्थित गंगोत्री भवन में सिंगल विण्डों सिस्टम के तहत व्यवस्थाएं करना सुनिश्चत करें ताकि यात्रा सीजन में ट्रैकिंग, हाईकिंग हेतु पहुँचने वाले पर्यटकों को बिना किसी असुविधा के शीघ्र- अतिशीघ्र परमिट मिल सके। 

बता दें कि इनर लाईन में प्रवेश हेतु वन एवं पुलिस विभाग से एलआईयू द्वारा अनापत्ति दी जाती है। जिसके बाद ही राजस्व विभाग द्वारा परमिट जारी की जाती है। सिंगल विण्डों सिस्टम होने से पर्यटकों को इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं होगी! उन्हें एक ही स्थान से आसानी से परमिट मिल सकेगी। इसके लिए पर्यटकों को एप्लीकेशन और आईडी प्रूफ देना होगा! आवेदन ऑनलाईन और ऑफलाईन दोनों प्रकार से किया जा सकता !

इसके अलावा जिलाधिकारी ने आगामी यात्रा सीजन को लेकर होटल स्वामियों को निर्देश दिये कि वे अपने होटलों में कमरा किराया व खाद्य सामग्री रेट सम्बधी रेट लिस्ट चस्पा करें । उन्होंने चेतावनी दी कि यात्रियों से किसी भी सुविधा को लेकर ओवर चार्ज न लिया जाय अन्यथा शिकायत मिलने पर सम्बन्धित होटल स्वामी के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिये कि यात्रा सीजन में ओवर चार्ज को लेकर समय समय पर छापेमारी की जाय। जिलाधिकारी ने होटल स्वामियों को यह भी निर्देश दिये कि सभी होटल स्वामी अपने होटल में सूखे एवं गीले कूड़े का अलग-अलग पृथकीकरण कर सोर्स सेग्रीगेशन में सहयोग प्रदान करें !जिलाधिकारी ने ईओ नगर पालिका बाड़ाहाट को भी गीले एवं सूखे कूड़े के अलग-अलग एकत्रीकरण की व्यवस्था करने के निर्देश दिये!                  

  बैठक में डीएफओ पुनीत तोमर, अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, एसडीएम चतर सिंह चौहान, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे, अध्यक्ष होटल एसोशिएन शेलेन्द्र मटूड़ा, सचिव ट्रेकिंग एसोशिएसन  मनोज रावत व अन्य पदाअधिकारी उपस्थित थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आवश्यक दिशा-निर्देश

Spread the loveदेहरादून । जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में आज जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार की अध्यक्षता में मसूरी क्षेत्रान्तर्गत पर्यटन व्यवसायियों की समस्याओं के समाधान के संबंध में बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी ने मसूरी अन्तर्गत बनाए जाने वाले वैन्डर जोन के चिन्हिकरण तथा अन्य व्यवस्था के संबंध में जानकारी […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279