जन संघर्ष मोर्चा का बिल्डरों एवं किसानों के शोषण के खिलाफ प्रदर्शन, उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Spread the love

विकासनगर । जन संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने ग्राम बद्रीपुर के रिट खाले पर बिल्डरों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण एवं किसानों के शोषण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मोर्चा के अध्यक्ष और जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने तहसील का घेराव किया और उपजिलाधिकारी, विकासनगर श्री विनोद कुमार को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में बिल्डरों द्वारा खाले की धारा को मोड़ने और किसानों के शोषण का मुद्दा उठाया गया है। उपजिलाधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

नेगी ने बताया कि बद्रीपुर गांव में स्थित रिट खाला एक प्राकृतिक बरसाती नाला है, जो बारिश के दिनों में बहुत विकराल रूप धारण कर लेता है। बिल्डरों द्वारा इस नाले की धारा को मोड़कर दूसरी दिशा में ले जाने की कोशिश की जा रही है, जो किसानों की भूमि के लिए घातक साबित हो सकती है। इस खाले का पानी पहले से निर्धारित बहाव मार्ग से नहीं गुजर पाएगा और खेतों में घुस जाएगा, जिससे खासकर जनजाति समुदाय के किसानों की कृषि भूमि को भारी नुकसान हो सकता है।

कुछ दिन पहले हुई बारिश में रिट खाले ने किसानों की बड़ी मात्रा में भूमि को नुकसान पहुंचाया था। खाले के पानी ने कई खेतों में कटाव कर दिया, जिससे किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं। किसानों का कहना है कि इस खाले की धारा के साथ छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए और इसे पहले की तरह नक्शे और सरकारी दस्तावेजों के आधार पर बहने दिया जाए। इससे खाले का प्राकृतिक स्वरूप बना रहेगा और खेतों को नुकसान से बचाया जा सकेगा।

घेराव करने वालो में विजयराम शर्मा, दिलबाग सिंह, सलीम मुजीबुर्रहमान, सुधीर गौड़, एम.ए. सिद्दीकी, विक्रम पाल, श्याम सिंह नेगी, हाजी असद, रहबर अली, इदरीश, चौधरी अमन सिंह, एस.एन. शर्मा, मोहम्मद आसिफ, नरेंद्र तोमर, कृष्ण नेगी, विनय गुप्ता, दीपक अग्रवाल, संतोष शर्मा, वीरेंद्र, महावीर, ओम प्रकाश, जनक राम, प्रवीण शर्मा पिन्नी, प्रमोद शर्मा, यूनुस, फूलचंद, रमेश चौहान, गुरचरण सिंह, नरेश ठाकुर, भूरा, प्रवीण कुमार, ईश्वर सिंह, रमेश, साधुराम, भीम सिंह बिष्ट, अंकुर चौरसिया, सुमेर चंद, विनोद जैन, सतपाल और सुनील कुमार मौजूद थे।

देवभूमि खबर

Recent Posts

मुकेश अंबानी का बदरीनाथ और केदारनाथ धाम दौरा, मंदिर समिति को 5 करोड़ का दान

देहरादून ।उद्योगपति मुकेश अंबानी ने रविवार को केदारनाथ और बदरीनाथ धाम का दौरा किया। उन्होंने…

31 mins ago

जन संघर्ष मोर्चा ने सिंहपुरा-नावघाट पुल की कनेक्टिविटी न होने पर विभागीय लापरवाही का लगाया आरोप

विकासनगर। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश को जोड़ने वाले सिंहपुरा-नावघाट पुल की कनेक्टिविटी न होने के…

1 hour ago

पिटकुल ने उत्तराखण्ड शासन को 11 करोड़ रुपये का लाभांश किया प्रदान

देहरादून। पिटकुल (उत्तराखंड पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड) ने उत्तराखण्ड शासन को 11 करोड़ रुपये का…

1 hour ago

तीन करोड़ रुपए से अधिक कीमत की स्मैक के साथ तीन शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार

उधमसिंहनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के सख्त निर्देशों के तहत उधमसिंहनगर पुलिस ने नशा…

1 hour ago

टिहरी पुलिस का ड्रग्स तस्करों पर कड़ा प्रहार, 12.02 ग्राम स्मैक और 250 ग्राम चरस बरामद

टिहरी। जिले में नशे के कारोबार पर कड़ी कार्रवाई करते हुए टिहरी पुलिस ने दो…

1 hour ago

दून पुलिस का नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार, 9 लाख की स्मैक सहित एक अभियुक्त गिरफ्तार

देहरादून। उत्तराखंड सरकार के "ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025" के विजन को साकार करने के लिए…

1 hour ago

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279