देहरादून।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा ने देहरादून के जिलाधिकारी और आबकारी आयुक्त द्वारा मसूरी रोड स्थित पांच सितारा होटल हयात रिजेंसी में संचालित शराब बार को 12 घंटे अतिरिक्त समय तक खोलने की अनुमति देने पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर इस आदेश को जनहित के खिलाफ बताते हुए तत्काल निरस्त करने की मांग की है।
श्री माहरा ने कहा कि हाल ही में देहरादून के आईपी चौक पर हुए सड़क हादसे में 6 युवाओं की मौत हुई थी। ऐसी दुर्घटनाओं का एक कारण देर रात तक चलने वाले शराब बार भी हैं। इनसे प्रदेश में नशाखोरी बढ़ रही है और युवा पीढ़ी पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि एक ओर जनता बार और शराब की दुकानों का समय घटाने की मांग कर रही है, तो दूसरी ओर प्रशासनिक अधिकारी कुछ चुनिंदा व्यावसायिक हितों को साधने के लिए जनभावनाओं और नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। श्री माहरा ने आरोप लगाया कि जिलाधिकारी का यह आदेश आम लोगों के जीवन की कीमत पर निजी हितों को प्राथमिकता देने जैसा है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि हर आधे किलोमीटर पर शराब के ठेके खोलने की अनुमति देकर राज्य में नशे की प्रवृत्ति को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को बार और शराब की दुकानों के संचालन का समय सीमित करना चाहिए, लेकिन इसके विपरीत ऐसे आदेश नशाखोरी को बढ़ावा दे रहे हैं।
श्री माहरा ने मुख्यमंत्री से मांग की कि जनहित को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी द्वारा जारी यह आदेश तुरंत निरस्त किया जाए और प्रदेश में युवाओं में बढ़ती नशावृत्ति पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं।
हरिद्वार। पुलिस ने सड़क किनारे और सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर लोकशांति भंग करने वालों…
देहरादून।उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत स्वास्थ्य…
देहरादून। देहरादून सिटीजन्स फोरम (DCF) द्वारा परेड ग्राउंड स्थित दून क्लब गेट के सामने एकजुटता…
पौड़ी।शादी से पहले "सेफ सफर ऐप" पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने सड़क…
टिहरी। जिला कलेक्ट्रेट सभागार, नई टिहरी में टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित…
देहरादून।जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार, कलेक्ट्रेट में जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति…