पौड़ी ।देवभूमि खबर। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) के अध्यक्ष गढ़वाल सांसद मे.ज भुवन चंद्र खंडूड़ी (से.नि.) की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर दिशा की बैठक में सांसद ने विभागीय अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं में आ रही गतिरोधों एवं सुझावों को लेकर जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सामाजिक आर्थिक सर्वे 2011 में छूटे लाभार्थियों को आवास योजना से लाभाविंत करने की बात कही तथा छूटने का कारण सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि इसके लिए वे विधायकों से भी सहयोग अवश्य लें। उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान के तहत निर्माण कार्यों के लिए प्राप्त धनराशि का सदुपयोग करने की भी बात कही। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोली ने 2011 के सर्वे के मानक बदलने की बात कही। इसके अलावा विधायक श्रीनगर एवं उच्च शिक्षा मंत्री डा. धनसिंह रावत ने बीरोंखाल क्षेत्र में रसोई गैस कनेक्शन बांटने मंे धांधली किये जाने का मामला भी रखा। इस पर जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि अवैद्य कनेक्शनांें की जांच का कार्य उप जिलाधिकारियों को सौंपा गया है। जांच प्राप्त होते ही कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। इस मौके पर लैंसडोन विधायक दलीप मंहत ने पीएमजीएसवाई के तहत खीमाखेतरेवा मोटर मार्ग में पिछले सात वर्षों से निर्माण कार्य नहीं होने की बात भी प्रमुखता से उठाई। सांसद ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि इस योजना में धन का दुरूप्योग हो रहा है जो कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं। इस पर अधिकारी विशेष रूप से ध्यान देना सुनिश्चित करें। बैठक में मनरेगा योजना के तहत श्रमिकों का भुगतान होने तथा निर्माण सामग्री का भुगतान नहीं किये जाने का भी मामला उठाया गया। इस मौके पर विभिन्न प्रकार की पेंशनों के भुगतान हेतु आधार कार्ड सीडिंग में आ रही गतिरोध का मामला भी उठाया गया। जिलाधिकारी ने अध्यक्ष से आधार कार्ड बनाने के लिए बाईपास सुविधा अपनाये जाने की बात कही। सांसद ने प्रधानमंत्री ग्राम विद्युतीकरण के तहत छूटे तोकों की सूची तत्काल सौंपे जाने के भी निर्देश दिये। इस मौक पर विधायकगणों के द्वारा विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्तियां नहीं मिलने की भी बात रखी। इस पर बताया गया कि छात्रवृत्तियों की धनराशि प्राप्त हो चुकी है। ऑनलाईन पोर्टल में आ रही तकनीकी खराबी के कारण भुगतान लंबित हैं। इस मौके पर स्वजल के तहत शौचालयों के निर्माण की धनराशि लाभार्थियों को नहीं मिलने की भी बात उठी। इस पर सांसद ने जिलाधिकारी को मामले में गंभीरता लेने को कहा। उन्होंने विधायकों से सूची प्राप्त कर भुगतान की कार्यवाही करने को कहा। इसके अलावा बैठक में सांसद प्रतिनिधि द्वारा सैनिक विश्रामगृह थलीसैंण का लोकार्पण होने के बावजूद पूर्व सेनिकों को सुविधाएं नहीं देने की भी बात उठाई गई। दिशा की बैठक से पूर्व गढ़वाल सांसद ने क्षेत्रीय विधायकों की उपस्थिति मंे प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 22 सड़कों का शिलान्यास किया। इनके निर्माण की लागत 93 करोड़ 11 लाख 32 हजार की धनराशि है। इन निर्माण कार्यों में विधानसभा क्षेत्र यमकेश्वर की 10, चौबट्टाखाल व लैंसडोन की 44, श्रीनगर की 3 तथा पौड़ी विधानसभा की एक सड़क सम्मिलित है। दिशा की इस बैठक में विधायक पौड़ी मुकेश कोली, विधायक श्रीनगर डा. धन सिंह रावत, विधायक यमकेश्वर ऋतु खंडूड़ी भूषण, विधायक लैंसडोन दिलीप रावत, जिलाधिकारी सुशील कुमार, परियोजना निदेशक एसएस शर्मा, सीएमओ डा. आरएस राणा समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों के अलावा नगर पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम, प्रमुख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र राणा, ब्लाक प्रमुख कोट सुनील लिंगवाल, ब्लाक प्रमुख थलीसैंण शिवसिंह गुसांई, भाजपा महिला जिलाध्यक्ष सुमन लता ध्यानी समेत कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।