टिहरी में खेल महाकुंभ-2024 का शुभारम्भ

Spread the love

नई टिहरी।खेल महाकुंभ-2024 के अंतर्गत मंगलवार को बौराड़ी स्टेडियम, नई टिहरी में जनपद स्तरीय खेलों का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने झंडारोहण कर खेलों की शुरुआत की। खेलों के उद्घाटन के बाद, मंत्री ने 100 मीटर रेस में विजेता प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट और मेडल देकर उन्हें सम्मानित किया।

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने अपने संबोधन में कहा कि खेलों के माध्यम से बच्चों में अनुशासन, आत्मविश्वास, और टीमवर्क की भावना उत्पन्न होती है। साथ ही, यह मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार का उद्देश्य खेल महाकुंभ के माध्यम से सुदूर क्षेत्रों के बच्चों को अपना हुनर दिखाने का अवसर प्रदान करना है, जिससे वे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकें।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि, प्रदेश के वन, भाषा, निर्वाचन, और तकनीकी शिक्षा मंत्री ने विकासखंडवार प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों से परिचय किया और बॉलीबाल खेल का उद्घाटन किया। उन्होंने बच्चों से कहा कि “सपने देखो, पढ़ाई के साथ-साथ अपने लक्ष्यों को पाने के लिए ईमानदारी और सकारात्मक सोच से मेहनत करो।”

जनपद स्तरीय खेलों में बालक और बालिका वर्ग के बीच 100 मीटर रेस की प्रतियोगिता आयोजित की गई। बालक वर्ग में अंकित (कीर्तिनगर) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि विवेक (नरेंद्रनगर) ने द्वितीय और राधे (थौलधार) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में सोनिका (प्रतापनगर) ने प्रथम, रिया (थौलधार) ने द्वितीय और सलोनी (कीर्तिनगर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसके अलावा, अंडर-20 (बालक/बालिका वर्ग) में एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, बॉलीबाल, फुटबॉल (बालिका वर्ग), हॉकी, हैंडबॉल, मलखम, मुर्गा झपट, बॉक्सिंग और टेबल टेनिस जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया।

खेल महाकुंभ के तहत जनपद स्तरीय खेलों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता खिलाड़ियों को डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से 800 रुपये, 600 रुपये और 400 रुपये प्रदान किए जाएंगे। यह पुरस्कार राशि बच्चों के खेलों में प्रोत्साहन देने के लिए प्रदान की जाएगी।

जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी ने बताया कि खेल महाकुंभ के तहत न्याय पंचायत स्तर से चयनित खिलाड़ियों ने ब्लॉक स्तरीय खेलों में भाग लिया और अब ये खिलाड़ी जनपद स्तरीय खेलों में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। इसके बाद, जनपद स्तरीय खेलों के विजेताओं को राज्य स्तरीय खेलों में भाग लेने का अवसर मिलेगा। इस पहल से युवाओं को विभिन्न खेलों में उत्कृष्टता हासिल करने का अवसर मिलेगा।

खेलों के शुभारंभ के बाद, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने न्यू टिहरी प्रेस क्लब में नए भवन का लोकार्पण किया और रजत जयंती सामरिक विमोचन कार्यक्रम में भी भाग लिया। इस कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल, सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, डीएफओ पुनीत तोमर, ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र भंडारी, और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। प्रेस क्लब के अध्यक्ष शशि भूषण भट्ट और अन्य सदस्य भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ऊधमसिंह नगर पुलिस ने 1600 नशे के इंजेक्शन के साथ तस्कर किया गिरफ्तार

Spread the love ऊधम सिंह नगर।मुख्यमंत्री के “नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान” के तहत ऊधम सिंह नगर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर, किच्छा पुलिस और एसटीएफ़ (ANTF) कुमाऊं परिक्षेत्र की संयुक्त टीम ने 18 नवंबर 2024 को दरऊ चौकी क्षेत्र में […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279