हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को हरिद्वार में नव निर्मित आधुनिक सिटी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का उद्घाटन करते हुए 54 करोड़ 31 लाख रुपये की लागत से बनी 239 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनकी सरकार जिन योजनाओं का शिलान्यास करती है, उनका लोकार्पण भी सुनिश्चित करती है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की अनवरत प्रक्रिया को अपना संकल्प बताया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरिद्वार में बने सिटी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में लॉन टेनिस कोर्ट, क्रिकेट प्रैक्टिस पिच और बैडमिंटन कोर्ट जैसे आधुनिक खेल सुविधाएं हैं, जो राष्ट्रीय खेलों के साथ-साथ प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए मददगार साबित होंगी। यह कॉम्पलेक्स 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की दृष्टि से एक बड़ी उपलब्धि है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरिद्वार, जो अब तक कुंभ नगरी के रूप में प्रसिद्ध था, राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के बाद खेल नगरी के रूप में भी पहचाना जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले वर्ष पिथौरागढ़ में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन का उद्घोष किया था, जिसके तहत प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर खेल स्टेडियमों का पुनर्निर्माण किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरिद्वार में स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए कई परियोजनाओं पर काम हो रहा है। मेडिकल कॉलेज का निर्माण अंतिम चरण में है, लालढांग क्षेत्र में मॉडर्न डिग्री कॉलेज की स्थापना हो चुकी है, और श्यामपुर गांव में स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया गया है। साथ ही, हरिद्वार और ऋषिकेश को भव्य और दिव्य रूप देने के लिए कई कॉरिडोर परियोजनाएं चलाई जा रही हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि हर की पैड़ी से मां चंडीदेवी तक रोपवे परियोजना को स्वीकृति दे दी गई है। इसके अलावा, हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के तहत शंकराचार्य फ्लाईओवर के नीचे गेम जोन बनाकर खिलाड़ियों को वॉलीबॉल, टेबल टेनिस और क्रिकेट जैसे खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार दुग्ध उत्पादन, मधु उत्पादन, बागवानी, सुगंधित फूलों की खेती और होम स्टे निर्माण को बढ़ावा दे रही है। लखपति दीदी योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में धर्मांतरण विरोधी कानून लागू किया गया है और समान नागरिक संहिता लागू करने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
इस अवसर पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, विधायक मदन कौशिक, प्रदीप बत्रा, पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, और वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।