एसएसपी देहरादून की कुशल रणनीति से भू-माफिया गिरफ्तार

Spread the love

देहरादून।दून पुलिस ने एसएसपी देहरादून की सख्त निगरानी और कुशल रणनीति के तहत एक शातिर भू-माफिया को धर दबोचा, जिसने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भोले-भाले लोगों को भूमि विक्रय के नाम पर धोखाधड़ी से ठगा था। अभियुक्त ने अन्य सह-अभियुक्तों के साथ मिलकर एक व्यक्ति को नकली पहचान देकर जमीन बेचने का नाटक रचा और पीड़ित से बड़ी धनराशि ऐंठ ली थी।

प्रभु दयाल रावत, निवासी जलागम कॉलोनी, कंडोलिया, पौड़ी गढ़वाल की शिकायत पर, एसएसपी देहरादून के निर्देशों के बाद प्रेमनगर थाने में दिनांक 27 जुलाई 2024 को प्राथमिकी संख्या 154/2024 धारा 420 (धोखाधड़ी), 506 (धमकी देना) और 120बी (आपराधिक षडयंत्र) के तहत मामला दर्ज किया गया। इस मामले में अभियुक्त आर्यन और दीपक, जो सगे भाई हैं, पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने अन्य सह-अभियुक्त परविंदर चौधरी के साथ मिलकर एक नकली व्यक्ति को सक्षमवीर के नाम से खड़ा किया, और देहरादून के झाझरा स्थित ईस्ट होप टाउन की भूमि को बेचने का बहाना बनाकर पीड़ित प्रभु दयाल से 19,50,000 रुपये की ठगी की।

प्रारंभिक जांच में, अभियुक्त आर्यन और दीपक को दोषी पाया गया और उन्हें 25 सितंबर 2024 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस जांच में यह भी पता चला कि परविंदर चौधरी नामक एक और व्यक्ति ने इस धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए एक नकली सक्षमवीर बनवाया था, ताकि भूमि विक्रय का नाटक रचा जा सके।

एसएसपी देहरादून ने इस मामले में अन्य दोषियों की गिरफ्तारी के लिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। निर्देशों का पालन करते हुए, पुलिस टीम ने परविंदर चौधरी की गतिविधियों पर नजर रखी और सूचनाओं के आधार पर उसे हर्बर्टपुर धर्मावाला मार्ग से गिरफ्तार किया। परविंदर चौधरी, जो मूलतः अमरपुर, हसनपुर कला, मेरठ, उत्तर प्रदेश का निवासी है और वर्तमान में विकासनगर, देहरादून में रह रहा था, को धर दबोचा गया। उसकी उम्र 40 वर्ष बताई गई है। परविंदर ने इस पूरे फर्जीवाड़े को अंजाम देने के लिए एक व्यक्ति को नकली सक्षमवीर बनवाया था।

एसएसपी देहरादून ने भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं, जो भोले-भाले लोगों को भूमि विक्रय के नाम पर धोखा देकर ठगने का काम करते हैं। दून पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्तों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है और उन्हें न्याय के कटघरे में लाने की प्रक्रिया में जुटी है।

इस गिरफ्तारी के बाद दून पुलिस का मानना है कि भू-माफियाओं पर लगाम कसने में मदद मिलेगी और भूमि विक्रय के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों के हौसले पस्त होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड सरकार द्वारा भू-प्रबंधन और भूमि क्रय पर सख्ती: धारा 154(4) के तहत कार्रवाई के निर्देश

Spread the love देहरादून।उत्तराखंड सरकार ने भूमि प्रबंधन और उपयोग के मामलों में सख्त कदम उठाते हुए, उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश और भूमि व्यवस्था अधिनियम, 1950 (अनुकूलन एवं उपन्याय आदेश, 2001) के तहत कुछ महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। यह आदेश मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा 7 अक्टूबर 2024 को […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279