देहरादून।जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों (एसडीएम) और तहसीलदारों को निर्देश दिए कि 15 जनवरी तक तहसील स्तर पर बड़े बकायेदारों से शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व वसूली में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और पब्लिक मनी की लूट किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं होगी। उन्होंने अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि प्रभावी राजस्व नियंत्रण से एसडीएम और तहसीलदारों के कार्यों की पहचान बनती है और इससे जनमानस में सुशासन का विश्वास बढ़ता है।
जिलाधिकारी ने वसूली अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए शमन तामिली, इश्तेहार छपवाने, और जमीन पर सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने आबकारी विभाग के मामलों पर विशेष ध्यान देने और विभाग के साथ समन्वय बनाकर सम्पत्तियों को कुर्क करते हुए वसूली सुनिश्चित करने को कहा।
डीएम ने निर्देश दिया कि लम्बित मामलों की समीक्षा नियमित रूप से की जाए और न्यायालय से स्थगन आदेश वाले प्रकरणों की सूची से हटाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। इसके अलावा, उन्होंने तहसीलदारों को हर सप्ताह राजस्व वसूली की समीक्षा करने और उप जिलाधिकारियों को सख्त मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर जिलाधिकारी जयभारत सिंह, उप जिलाधिकारी मसूरी अनामिका, कालसी गौरी, सदर हरिगिरि, मुख्यालय शालिनी नेगी, ऋषिकेश स्मृता परमार, विकासनगर विनोद कुमार, डोईवाला अपर्णा ढौंडियाल, चकराता योगेश मेहर सहित सभी तहसीलदार बैठक में उपस्थित रहे।