देहरादून। श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ राठ क्षेत्र में पहली बार प्रदेशभर के शिक्षाविद उच्च शिक्षा को लेकर गुरुवार, 21 नवम्बर को महामंथन करेंगे। इस बैठक में नई शिक्षा नीति-2020 के तहत राज्य में उच्च शिक्षा का रोडमैप तैयार किया जायेगा, जिससे उच्च शिक्षा के उन्नयन में अहम बदलाव आएगा।
राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय, पैठाणी में आयोजित होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत करेंगे। बैठक में मुख्य सचिव उत्तराखंड (उपसभापति) सहित विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष, विभिन्न राजकीय एवं निजी विश्वविद्यालयों के कुलपति, राज्यपाल के सचिव, प्रतिष्ठित शिक्षाविद एवं शासन-प्रशासन के प्रतिनिधि बतौर सदस्य प्रतिभाग करेंगे।
बैठक में 23 महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी, जिसमें एनईपी-2020, प्रधानमंत्री ऊषा योजना, नैक प्रत्यायन, मेधावी छात्रों के लिए पुरस्कार योजना, महाविद्यालयों में पुस्तकालय एवं आईटी लैब की स्थापना, छात्रावास निर्माण की स्थिति, राज्य के मॉडल कॉलेजों का सुदृढ़ीकरण, और विभिन्न औद्योगिक एवं अकादमिक संस्थाओं के साथ विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों का सहयोग जैसे मुद्दे शामिल हैं।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा, “पर्वतीय राज्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए यह बैठक पहली बार दूरस्थ क्षेत्र में आयोजित की जा रही है। इस महामंथन से प्राप्त निष्कर्षों के आधार पर एक ठोस नीति तैयार की जाएगी, जो न केवल उच्च शिक्षा के उन्नयन में सहायक होगी, बल्कि पर्वतीय क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास में भी मददगार साबित होगी।”