पिथौरागढ़।जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में आज जिला कार्यालय सभागार में प्रशिक्षु पीसीएस कार्मिकों की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान प्रशिक्षु पीसीएस अधिकारियों ने अपने अनुभव और सुझाव पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से साझा किए।
प्रशिक्षु कार्मिकों ने जनपद के विभिन्न विकासखंडों, जैसे कनालीछीना और गंगोलीहाट के भ्रमण के दौरान डूंगरी गांव, उपरड़ा गांव, और हिमालयन ग्रामोद्योग में किए गए अवलोकन के अनुभव साझा किए। उन्होंने जनपद में मत्स्य पालन, बागवानी, कृषि, साग-सब्जी, दुग्ध उत्पादन, धार्मिक पर्यटन स्थलों, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, आजीविका और ग्राम्य विकास जैसे विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों ने प्रशिक्षु पीसीएस द्वारा किए गए प्रस्तुतीकरण की सराहना की और उनके प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। इसके अतिरिक्त, बैठक में उपस्थित अधिकारियों और कार्मिकों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ भी दिलाई गई।
इस अवसर पर मा. प्रेक्षक तीर्थपाल, एडीएम योगेंद्र सिंह, पीडी डीआरडीओ आशीष पुनेठा, डीडीओ रमा गोस्वामी, सीटीओ लक्ष्मण सिंह टोलिया, और अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं प्रशिक्षु पीसीएस कार्मिक उपस्थित रहे।