हैदराबाद। उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने 6वें अंतर्राष्ट्रीय पोषक अनाज सम्मेलन 2024 में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। सम्मेलन का आयोजन 17 से 19 अक्टूबर तक हैदराबाद, तेलंगाना में किया गया, जिसमें केरल के कृषि मंत्री पी. प्रसाद ने भी विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया और मिलेट्स प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने मिलेट्स पर आधारित एक पुस्तक का विमोचन भी किया और मावी न्यूट्रीशिनल और आईआईएमआर के बीच हुए एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
अपने संबोधन में गणेश जोशी ने कहा कि उत्तराखंड के मिलेट्स देश में सर्वश्रेष्ठ हैं और इस संगोष्ठी से किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में सार्थक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों के कल्याण हेतु चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की सराहना की और कहा कि उत्तराखंड में भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में किसानों के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं।
जोशी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा मिलेट्स उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए 80% सब्सिडी प्रदान की जा रही है। इसके साथ ही जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए राज्य में परंपरागत कृषि विकास योजना और नमामि गंगे योजना भी चलाई जा रही है। उत्तराखंड के 25 उत्पादों को जियोग्राफिकल इंडिकेशन (जीआई) टैग भी दिया गया है, जिससे राज्य के किसानों के उत्पादों को वैश्विक पहचान मिली है।
इस अवसर पर केरल के कृषि मंत्री पी0 प्रसाद, आईसीएआर से डॉ0 बी0 दयाकर राव, चेयरमैन सीएसीपी प्रो0 वीपी शर्मा, डॉ. अशोक दलवई, डॉ. संगवपा, संजय अग्रवाल, उत्तराखण्ड से कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक दिनेश कुमार एवं जैविक उत्पाद परिषद के प्रबंध निदेशक विनय कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।