देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। दसौनी ने कहा कि निकाय चुनावों के लिए आचार संहिता लागू होने के बावजूद मंत्री रेखा आर्य ने हल्द्वानी में अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 288.06 लाख रुपये की लागत से फुटबॉल मैदान और 1510.93 लाख रुपये की लागत से स्टेडियम के निर्माण का लोकार्पण किया।
गरिमा दसौनी ने कहा कि यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि क्या सत्ता पक्ष और विपक्ष के लिए अलग-अलग नियम हैं? उन्होंने आरोप लगाया कि आचार संहिता लागू होने के बाद जहां विपक्षी दलों के कार्यक्रमों पर स्वतः रोक लग जाती है, वहीं सत्ता पक्ष अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहा।
कांग्रेस प्रवक्ता ने राज्य निर्वाचन आयोग से मांग की कि मंत्री रेखा आर्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं होती है, तो अन्य राजनीतिक दल भी आयोग की गाइडलाइंस को नजरअंदाज करने से नहीं हिचकेंगे।
दसौनी ने कहा, “अपनों पर करम, गैरों पर सितम की नीति राज्य के लिए घातक है। राज्य निर्वाचन आयोग को निष्पक्षता से काम करते हुए वीआईपी संस्कृति के खिलाफ सख्त कदम उठाना चाहिए।”