देहरादून। उत्तराखंड में वनों की आग पर नियंत्रण के लिए 22 जनवरी को राज्य के सात संवेदनशील जिलों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। यह पहल राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के निर्देशों पर की जा रही है। सोमवार को सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास श्री विनोद कुमार सुमन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इस मॉक ड्रिल की तैयारियों पर चर्चा की गई।
मॉक ड्रिल का आयोजन अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत, देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी और पौड़ी जिलों में होगा।
7 जनवरी को ओरिएंटेशन बैठक और 20 जनवरी को टेबल टॉप एक्सरसाइज आयोजित की जाएगी।
इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम (IRS) के तहत मॉक अभ्यास को व्यवस्थित किया जाएगा।
अपर सचिव वन श्री विनीत कुमार ने बताया कि पिरूल (चीड़ की पत्तियों) की समीक्षा नियमित रूप से की जाएगी, क्योंकि यह वनाग्नि का प्रमुख कारण है। पिरूल खरीद मूल्य बढ़ाने पर भी विचार चल रहा है।
एपीसीसीएफ श्री निशांत वर्मा ने बताया कि वन विभाग आग बुझाने के लिए पूरी तरह से तैयार है और पर्याप्त संसाधन मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि इस बार अलर्ट भेजने के लिए एक नया एप बनाया गया है।
अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री आनंद स्वरूप ने समुदायों की सहभागिता पर जोर देते हुए कहा कि वनाग्नि पर नियंत्रण में आम जनमानस की जागरूकता अत्यंत आवश्यक है।
अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी डीआईजी राजकुमार नेगी ने बताया कि मॉक ड्रिल का समन्वय यूएसडीएमए के एसईओसी से किया जाएगा। उन्होंने जीआईएस मैपिंग और बीते 20 वर्षों की वनाग्नि घटनाओं के अध्ययन पर जोर दिया।
वनाग्नि रोकथाम के इस प्रयास में सरकारी विभागों के साथ-साथ स्थानीय समुदायों की भूमिका भी अहम होगी। मॉक ड्रिल की सफलता उत्तराखंड के जंगलों को आग से बचाने में महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।
देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने प्रदेश की खेल एवं युवा…
देहरादून। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर…
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भीमताल के ओखल में हुई बस दुर्घटना पर शोक…
चमोली। पुलिस के व्यापक जागरूकता अभियान के तहत 25 दिसंबर 2024 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली…
देहरादून ।स्काई गार्डन वेडिंग पॉइंट, नथनपुर मसूरी रिंग रोड में स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की…
देहरादून।38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। राष्ट्रीय खेलों की मशाल…