देहरादून। राज्य सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक श्री नीरज बेलवाल को नई दिल्ली में आयोजित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा एक प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उत्तराखंड के सहकारी बैंकों द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के तहत स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को ऋण सुविधा प्रदान करने में किए गए अनुकरणीय प्रदर्शन का प्रमाण है।
उत्तराखंड में डीसीबी ने अपनी 321 शाखाओं के माध्यम से ग्रामीण समुदायों को वित्तीय सेवाएं प्रदान कर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। एसएचजी को दिए गए सुलभ ऋण ने ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं और हाशिए के समुदायों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में मदद की है।
श्री बेलवाल ने इस उपलब्धि को अपनी टीम के सामूहिक प्रयासों का परिणाम बताया और भविष्य में भी इसी समर्पण के साथ काम करने की प्रतिबद्धता जताई।
इस उपलब्धि से सहकारी बैंकिंग प्रणाली की ग्रामीण विकास में भूमिका को और भी बल मिला है, जो अन्य संस्थानों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन सकता है।