देहरादून।अखिल गढ़वाल सभा की नई कार्यकारिणी की पहली महत्वपूर्ण बैठक आज आयोजित हुई, जिसमें पूरे वर्ष की गतिविधियों का कैलेंडर तैयार किया गया। बैठक की अध्यक्षता सभा अध्यक्ष श्री रोशन धस्माना ने की। इस दौरान कार्यकारिणी के दो नए पदाधिकारियों, विकास ठाकुर को विधि सचिव और डॉ. सूर्य प्रकाश भट्ट को संगठन सचिव के रूप में शपथ दिलाई गई।
बैठक में कई प्रमुख प्रस्ताव पारित किए गए, जिनमें बसंत पंचमी, चैत्र प्रतिपदा, हरेला, घी संक्रांति और श्री देव सुमन जयंती को बड़े पैमाने पर मनाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा, जून में विद्यालय अवकाश के दौरान युवा पीढ़ी को गढ़वाली भाषा सिखाने के लिए सभा भवन में कक्षाएं संचालित करने का प्रस्ताव भी रखा गया।
दशहरे और दीवाली के बीच 10 दिवसीय कौथिग मेले के आयोजन का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। सभा अध्यक्ष रोशन धस्माना ने कहा, “इन सभी कार्यक्रमों में समाज की अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी।” महासचिव श्री गजेंद्र भंडारी ने बताया कि हर क्षेत्र में समितियां गठित की जाएंगी और उनमें युवाओं को अंबेसडर बनाकर समाज को जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही, स्कूली बच्चों के लिए गढ़वाली संस्कृति और साहित्य पर जिला स्तर पर प्रतियोगिताओं के आयोजन की योजना भी बनाई गई।
बैठक में अध्यक्ष श्री रोशन धस्माना, उपाध्यक्ष श्रीमती निर्मला बिष्ट, महासचिव श्री गजेंद्र भंडारी, सह सचिव श्री संतोष गैरोला, कोषाध्यक्ष श्री वीरेंद्र सिंह असवाल, सांस्कृतिक सचिव पंडित उदय शंकर भट्ट, साहित्यिक सचिव श्री मुनीराम सकलानी, और महिला कल्याण प्रबंध सचिव श्री वीरेंद्र सिंह असवाल सहित सभा के अन्य पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।