पुलिस कप्तान की अध्यक्षता में नवंबर की अपराध गोष्ठी आयोजित,22 पुलिसकर्मी उत्कृष्ट कार्य के लिए किए सम्मानित

Spread the love

हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में आज पुलिस मुख्यालय में नवंबर 2024 की अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। इस गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य अपराध नियंत्रण, लंबित केसों का निस्तारण, और आगामी कार्यक्रमों की तैयारियों पर चर्चा करना था।

गोष्ठी की शुरुआत में “मेन ऑफ द मंथ” के तहत चयनित 22 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ये पुलिसकर्मी अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य और अपराधों के सफल खुलासे के लिए चयनित हुए।

गोष्ठी से पूर्व आयोजित सैनिक सम्मेलन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जवानों की समस्याएं सुनीं और उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

एसएसपी ने क्रिसमस और नववर्ष के जश्न के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखने पर जोर दिया। सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाने और हुड़दंग करने वालों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए।

नगर निकाय चुनावों के लिए सभी अधिकारियों को संवेदनशील स्थानों की समीक्षा करने और आवश्यक सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

मादक पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम के लिए चलाए जा रहे “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन” के तहत स्थानीय स्तर पर चौपालें आयोजित करने और जनता को जागरूक करने पर जोर दिया गया। नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

गोष्ठी में लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए संबंधित थाना प्रभारियों को जल्द से जल्द निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया। एसएसपी ने स्पष्ट किया कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कोहरे के कारण बढ़ने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ब्लैक स्पॉट चिन्हित करने और यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए।

महिला व नाबालिगों से जुड़े मामलों को प्राथमिकता देने और लंबित लावारिस माल मामलों का जल्द निस्तारण करने का आदेश दिया गया। संबंधित अधिकारी इन मामलों की समीक्षा कर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।

अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए थाना प्रभारियों को रात में गश्त और थाने की मोबाइल यूनिट्स को लगातार सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए।

मुख्यालय स्तर पर चलाए जा रहे अभियानों, जैसे ड्रंक एंड ड्राइव चेकिंग और होटल-ढाबों की जांच की प्रगति का जायजा लिया गया। फायर घटनाओं की जांच में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।

माह नवंबर 2024 में “मेन ऑफ द मंथ” हेतु चयनित पुलिसकर्मियों में कोतवाली नगर से उ0नि0 राजेन्द्र पुजारा, थाना श्यामपुर से कां0 राजेन्द्र नेगी, थाना कनखल से म0उ0नि0 भावना पंवार, कोतवाली ज्वालापुर से एलएचसी 41 कमला चौहान, कोतवाली रानीपुर से अ0उ0नि0 सुबोध घिल्डियाल, थाना बहादराबाद से कां0 मुकेश नेगी, कोतवाली रूड़की से कां0 अनिल चौहान, थाना कलियर से हे0कां0 सोनू कुमार, कोतवाली मंगलौर से अ0उ0नि0 नरेन्द्र राठी, थाना भगवानपुर से कां0 राहुल कुमार, थाना झबरेड़ा से हे0कां0 विरेन्द्र शर्मा, थाना पथरी से म0उ0नि0 शाहिदा प्रवीन, थाना खानपुर से कां0 ना0पु0 सुनील कुमार, थाना बुग्गावाला से हे0कां0 कुन्दन सिंह, डीसीआरबी से कां0 स0पु0 अंकित रावत, सदर पेशी से कां0 ना0पु0 सोहन काम्बोज, सीपीयू रूड़की से उ0नि0 मुकेश कुमार, यातायात हरिद्वार से म0कां0 हेमलता जोशी, पुलिस लाइन हरिद्वार से आरक्षी चालक नरेश बडोला, सीआईयू हरिद्वार से कां0 हरवीर, पुलिस दूर संचार से अ0उ0नि0 मनोज शर्मा और फायर स्टेशन रूड़की से फायरमैन 380 हरीश चन्द्र शामिल रहे।

गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक नगर पंकज गैरोला, पुलिस अधीक्षक देहात शेखर चन्द्र सुयाल, पुलिस अधीक्षक संचार विपिन कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दून विश्वविद्यालय का पाँचवाँ दीक्षांत समारोह 27 दिसंबर को,398 स्नातक, 293 स्नातकोत्तर और 25 पीएचडी शोधार्थियों को मिलेगी उपाधि

Spread the love देहरादून।दून विश्वविद्यालय का पाँचवाँ दीक्षांत समारोह 27 दिसंबर 2024 को प्रातः 11:00 बजे डॉ. नित्यानंद ऑडिटोरियम में शैक्षणिक शोभायात्रा के साथ प्रारंभ होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति और उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह मौजूद रहेंगे। उच्च शिक्षा […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279