केदारघाटी के उत्पादों को ‘केदार ब्रांड’ बनाकर सुधारेंगे मातृशक्ति की आजीविका: मुख्यमंत्री

Spread the love

रूद्रप्रयाग।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान में आयोजित “लखपति दीदी अभियान- शक्ति को सम्मान” कार्यक्रम में भाग लिया और इस अवसर पर केदारघाटी के स्थानीय उत्पादों को ‘केदार ब्रांड’ के रूप में तैयार कर देश-विदेश में विपणन करने की योजना की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कदम न केवल घाटी की मातृशक्ति की आजीविका सुधारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास होगा, बल्कि घाटी के होमस्टे और अन्य सुविधाओं को भी वैश्विक पहचान दिलाने में सहायक होगा। सरकार के इस प्रयास से घाटी को धार्मिक पहचान के साथ एक नई पहचान मिलने की दिशा में भी कार्य किया जाएगा।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 195 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से 141 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया, जिसमें 49 योजनाओं का लोकार्पण 30 करोड़ 85 लाख रुपये की लागत से और 92 योजनाओं का शिलान्यास 164 करोड़ 89 लाख रुपये की लागत से किया गया। उन्होंने मातृशक्ति द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि राज्य में महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से हजारों महिलाएं वर्ल्ड क्लास उत्पाद तैयार कर रही हैं, जिससे उनकी आजीविका में लगातार सुधार हो रहा है। राज्य सरकार हाउस ऑफ हिमालयाज कंपनी के माध्यम से प्रदेश के उत्पादों की ब्रांडिंग कर रही है, जिससे मातृशक्ति को सशक्त किया जा रहा है।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के विकास के लिए 25 नई घोषणाएं कीं जिनमें  त्रियुगीनारायण-तोषी गरूडचट्टी मार्ग स्वीकृति,विजयनगर झूला पुल से रामलीला मैदान के पीछे एप्रोच रोड एवं पार्किंग का निर्माण किया जाएगा।,. स्व० शहीद फते सिंह रा०उ०मा०वि० बाडव का उच्चीकरण कर इण्टरमीडिएट किया जाएगा,श्री वासुदेव मंदिर पुजारगांव के सौन्दर्गीकरण हेतु रुपए 01 करोड की स्वीकृति,ग्राम मैठाणा के पणसिल्ला नामी तोक में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्वीकृति, राजकीय इंटर कॉलेज नागजगई, रांसी, पौठी, बावई, कमसाल, ग्वेफड़, खाखंरा, बीना में कला वर्ग के पदों की स्वीकृति दी जाएगी, ग्राम सभा नाला में त्रिपुरासुन्दरी खेल मैदान, ग्राम सभा बडेथ (तालजामण) के बुगला तोक, शिवानन्दी, रणधार बांगर एवं कोठगी में मिनी स्टेडियम के निर्माण की स्वीकृति,पर्यटक स्थल बधाणीताल का सौन्दर्यकरण किया जायेगा, सुमाड़ी को नगर पंचायत बनाया जायेगा,थाती बड़मा में वैटनरी मेडिकल की स्वीकृति (पूर्व में प्रस्तावित स्वीकृति सैनिक स्कूल की भूमि पर,चिरबटिया आईटीआई का भवन निर्माण किया जायेगा,रुद्रप्रयाग में सर्किट हाउस का निर्माण किया जायेगा।L,गंगाधर मैठाणी राजकीय महाविद्यालय विद्यापीठ में बीएससी, एमएससी एवं एमए के साथ स्नातकोत्तर की स्वीकृति दी जाती है,नाला से जाखधार- बणसू- त्यूडी तक मोटर मार्ग का डामरीकरण किया जायेगा, चोपता में पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन के अवशेष निर्माण कार्य को पूर्ण करने हेतु वन पत्रावली का निस्तारण किया जायेगा,ऊखीमठ- पिंगलापानी पेयजल योजना की वित्तीय स्वीकृति प्रदान ,गुप्तकाशी- मस्ता- कालीमठ मोटर मार्ग की स्वीकृति ,सिल्ला- बामण गाँव में साणेश्वर मन्दिर, सिद्धपीठ आशुतोष महादेव, तुगेश्रवर महादेव मन्दिर, फलासी एवं महड़ महादेव मंदिर महड़ गांव के सौंदर्गीकरण के लिए 25-25 लाख रुपए की स्वीकृति, बसुकेदार में तहसील भवन के निर्माण की स्वीकृति ,पूर्व घोषणा के अंतर्गत शहीद रामसिंह राणा रा० उ०मा०वि० कालीमठ के उच्चीकरण की सैधान्तिक स्वीकृति ,उरोली से कुंड सौड तक 2 किलोमीटर मोटर मार्ग की स्वीकृति ,जनता इंटर कॉलेज देवीधार (मोलखाचौरी) में भूगोल, ग्रह विज्ञान, मनो विज्ञान, एवं विज्ञान वर्ग की इंटर स्तर पर वित्त सहिता मान्यता स्वीकृति ,बदरी-केदार मंदिर समिति में अस्थाई कर्मियों का वन टाइम सेटलमेन्ट विनियमितीकरण किया जायेगा,नगर पालिका परिषद रूद्रप्रयाग, अगस्त्यमुनि एवं नगर पंचायत तिलवाड़ा तथा ऊखीमठ के बाल्मिकी बस्ती के निवासियों हेतु आवासीय सुविधा की व्यवस्था की जायेगी, फाटा में नई पार्किंग व्यवस्था विकसित की जाएगी शामिल है।

इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य महेंद्र भट्ट, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी, राज्यमंत्री चंडी प्रसाद भट्ट, विधायक शक्ति लाल शाह, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा आशा नौटियाल, भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार, प्रदेश महामंत्री भाजपा आदित्य कोठरी, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय, आईजी करन नगन्याल, जिलाधिकारी सौरभ गहरवार, पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे, मुख्य विकास अधिकारी डॉ जीएस खाती सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं भारी संख्या में मातृशक्ति एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।

देवभूमि खबर

Recent Posts

आंगनबाड़ी कार्यकत्री संगठन की उपनिदेशक से विभिन्न मांगों पर वार्ता, समाधान की उम्मीद

देहरादून। आंगनबाड़ी कार्यकत्री/सेविका/मिनी कर्मचारी संगठन उत्तराखंड के प्रतिनिधियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर उपनिदेशक…

6 mins ago

मुख्यमंत्री और नीति आयोग उपाध्यक्ष के बीच राज्य की चुनौतियों और विकास पर हुई चर्चा

देहरादून ।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी के साथ राज्य…

34 mins ago

मुख्यमंत्री के निर्देश पर राज्यभर में खाद्य कारोबारियों पर सख्त छापेमारी, त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों पर कड़ी नजर

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देशों के…

8 hours ago

उत्तराखंड में यातायात सुधार के लिए एआई आधारित समाधान पर विशेष गोष्ठी आयोजित

देहरादून।  पुलिस महानिरीक्षक और निदेशक यातायात, श्री अरुण मोहन जोशी, ने राज्य में बढ़ती यातायात…

8 hours ago

रुद्रपुर में 97.7 ग्राम हैरोइन क्रिस्टल (30 लाख रुपये) के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

रूद्रपुर: एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर ऊधमसिंहनगर पुलिस और ANTF ने अवैध नशे और…

19 hours ago

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279