देहरादून।मुख्यमंत्री के निर्देशों के तहत जिलाधिकारी सविन बंसल ने देहरादून के बार और पब में तय समय के बाद शराब परोसे जाने की घटनाओं पर कार्रवाई की है। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के लिए पांच टीमें गठित कीं, जिन्होंने विभिन्न बारों में देर रात तक अनियमितताओं की पुष्टि की। इसी क्रम में तीन बार अनुज्ञापनों में नियमों का उल्लंघन पाया गया, जिसके परिणामस्वरूप उनके लाइसेंस निलंबित किए गए हैं।
जांच के दौरान ब्रिसटल बार, किशननगर चौक में रात 11:22 बजे, राल्फ क्लब टेडी बॉय बार, जाखन में रात 12:00 बजे, और रियोन टुकड़ा बार, राजपुर रोड में रात 11:45 बजे तक शराब परोसी जा रही थी। यह सभी बार नियत समय से ज्यादा देर तक खुले पाए गए, जो कि अनुज्ञापियों द्वारा घोर अनियमितता और नियमों का उल्लंघन है।
आबकारी नीति 2024 के तहत राज्य में बारों के खुलने का समय सुबह 11:00 बजे से रात 11:00 बजे तक निर्धारित है। तय समय सीमा का उल्लंघन करने वाले इन बारों के लाइसेंस डीएम के आदेशानुसार 15 दिनों के लिए निलंबित कर दिए गए हैं, जिससे आगे ऐसी अनियमितताओं पर रोक लगाई जा सके।