देहरादून।प्रदेश के शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेम चंद अग्रवाल ने विधानसभा स्थित सभागार कक्ष में उधमसिंह नगर जिला विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मंत्री ने कहा कि प्रदेश भर के प्राधिकरणों की समय-समय पर समीक्षा की जाती रही है। इस बैठक में उधमसिंह नगर जिला विकास प्राधिकरण के अंतर्गत हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई।
मंत्री ने जानकारी दी कि किच्छा में ₹9.63 करोड़ की लागत से बस अड्डे का निर्माण हो रहा है, जबकि खटीमा में ₹8.27 करोड़ की लागत से बस अड्डा लगभग पूर्ण होने की कगार पर है। इसके साथ ही, काशीपुर में पंत पार्क का निर्माण और खटीमा में ₹25 लाख की लागत से दीनदयाल पार्क का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। खटीमा में ₹1 करोड़ की लागत से निर्मित कुष्ठ आश्रम का कार्य भी पूर्ण हो चुका है।
प्रधानमंत्री आवास विकास योजना के अंतर्गत 1872 ईडब्ल्यूएस आवासों को 31 मार्च 2025 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। मंत्री ने बताया कि रुद्रपुर में ₹51 करोड़ की लागत से बनने वाले ट्रांसपोर्ट नगर के लिए 46 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई गई है। इस पर कार्ययोजना तैयार की जा रही है, और जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।
मंत्री ने कहा कि आवास विकास विभाग द्वारा आवासीय भवनों के नक्शे को 15 दिनों और व्यावसायिक भवनों के नक्शे को 1 महीने के भीतर स्वीकृति प्रदान की जाती है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नक्शों पर एक ही बार में आपत्तियां लगाई जाएं और उपभोक्ताओं को अनावश्यक परेशान न किया जाए।
उधमसिंह नगर जिला विकास प्राधिकरण के तहत लंबे समय से स्टाफ की कमी थी। इसे दूर करने के लिए 7 जेई की नियुक्ति की गई है, जिससे विकास कार्यों में तेजी के साथ-साथ पारदर्शिता भी बनी रहेगी। मंत्री ने औद्योगिक क्षेत्रों में वेयरहाउस निर्माण, रुद्रपुर में रोड बाइंडिंग, और नगर निकाय क्षेत्रों में पार्कों के सौंदर्यीकरण जैसे कार्यों के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश भी दिए।
मंत्री ने विकास कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और समय पर कार्य पूरा करने पर जोर दिया। उन्होंने नवाचार को बढ़ावा देने की अपील करते हुए कहा कि जनता के बीच विकास कार्यों की जानकारी पहुंचाने के लिए फ्लैक्स, होर्डिंग, और स्लाइड जैसे माध्यमों का उपयोग किया जाए।
इस बैठक में उपाध्यक्ष, उधमसिंह नगर जिला विकास प्राधिकरण, जयकिशन, सचिव पंकज उपाध्याय, और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों के तहत उपजिलाधिकारी हरिगिरि और जिला प्रशासन की संयुक्त…
देहरादून।केदारनाथ उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी का कहना…
श्रीनगर।प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि 2018…
देहरादून ।पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पटेलनगर…
देहरादून।सशक्त उत्तराखण्ड @25 से सम्बन्धित बैठक सहित सचिवालय में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित…
देहरादून।विद्यालयी शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रवक्ता संवर्ग में 157 और अतिथि शिक्षकों की शीघ्र तैनाती…