रुद्रप्रयाग जनसंवाद कार्यक्रम में 16 शिकायतें दर्ज, 7 का मौके पर हुआ निराकरण

Spread the love

रूद्रप्रयाग।जिलाधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जनसंवाद जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 16 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 07 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया, जबकि शेष शिकायतों का निस्तारण संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।

इस दौरान उन्होंने पूर्व के जनता दरबारों में प्राप्त शिकायतों की भी समीक्षा की। लंबित एक शिकायत के तत्काल निराकरण के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए गए।

आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में ज्येष्ठ उप प्रमुख जखोली नागेंद्र सिंह पंवार ने ग्राम पंचायत धारकोट में विकास कार्यों की निष्पक्ष जांच किए जाने संबंधी प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। रुद्रप्रयाग निवासी अनीता देवी ने मकड़ी बाजार में स्थित अंग्रेजी मदीरा की दुकान को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग की।

रुद्रप्रयाग निवासी लक्ष्मी गुंसाई ने सीवर लाइन को नगर पालिका की नालियों में छोड़ने की शिकायत दर्ज की। जलई निवासी सूरज सिंह ने बांसवाड़ा, जलई, कंडारा मोटर मार्ग से अतिक्रमण हटाने की मांग की। दरमोला गांव के रमेश सिंह पंवार ने चोपड़खेत नामक तोक से दरमोला पैदल मार्ग के क्षतिग्रस्त होने की समस्या से अवगत कराया।

जरम्वाड़ के रवींद्र सिंह ने ग्राम पंचायत में पेयजल निगम द्वारा की गई भारी अनियमितता एवं पेयजल स्रोत तथा टैंकों का निर्माण कार्य पूरा न किए जाने की शिकायत दर्ज की।

जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि एल-1 और एल-2 स्तर पर लंबित शिकायतों का निस्तारण तत्परता से करें। उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों में एल-1 पर 172 और एल-2 पर 46 शिकायतें निस्तारण हेतु लंबित हैं।

जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को जगतोली में पेयजल की शिकायत की जांच करने के निर्देश दिए। जल संस्थान और निगम को क्यूडी में पानी का कनेक्शन देने को कहा गया।

एसीपी से जुड़ी शिकायत पर डीईओ बेसिक को रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए। धारकोट में विकास कार्यों की जांच की समीक्षा मुख्य विकास अधिकारी को करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन आवेदन पत्रों पर स्थलीय निरीक्षण किया जाना है, वे दो दिन के भीतर मौके पर पहुंचकर वस्तु स्थिति की रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी संगीता भट्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास अखिलेश मिश्रा, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र बिष्ट, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चैबे, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध घिल्डियाल, शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी विनोद कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी और विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एआरटीओ कार्यालय ऋषिकेश का बाबू निलंबित, राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश के सीएमएस सहित 8 चिकित्सकों पर कार्यवाही, वेतन भी रोका

Spread the love देहरादून।जिलाधिकारी सविंन बंसल ने आमजन से जुड़े मुद्दों और सुरक्षा के प्रति गंभीरता दिखाते हुए कड़ी कार्रवाई की है। राजकीय चिकित्सालय और सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय (एआरटीओ) ऋषिकेश के निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितताओं पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को चेतावनी जारी की […]

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/devbhoom/public_html/wp-includes/functions.php on line 5279